MBBS Student News : सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वालों छात्रों पर दिया बड़ा फैसला, जानें फैसले के बारे में
May 24, 2024, 14:58 IST
MBBS Student News : भिन्न-भिन्न निजी मेडिकल शिक्षण संस्थाओं यानि प्राईवेट कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के छात्रों पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के एक मेडिकल छात्र द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनाई चल रही थी। याचिका में मामला एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सेवा देने वाले चिकित्सकों से जुड़ा हुआ है। मगर सुप्रीम कोर्ट इस बात के लिए सहमत हो गया है कि- याचिका में की गई मांग पूरी हो सकती है या नहीं, इसकी जांच की जाए।
