Petrol Diesel Price: आज ईंधन के दाम हुए अपडेट! 15 दिसंबर के पेट्रोल डीजल के दाम करेंगे हैरान

Clin Bold News
2 Min Read
Petrol; Disel price

Petrol Diesel Price: आज, 15 दिसंबर 2024 को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर अपडेट की गई हैं। यह अपडेट देशभर में हर दिन सुबह 6 बजे किया जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट और सरकारी टैक्सों के आधार पर तय होती हैं। यदि आप आज अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने शहर की ताजातरीन कीमत जरूर चेक करें।

15 दिसंबर 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतें (₹/लीटर)

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
चेन्नई 100.85 92.44
कोलकाता 103.94 90.76
नोएडा 94.66 87.76
लखनऊ 94.65 87.76
बेंगलुरु 102.86 88.94
हैदराबाद 107.41 95.65
जयपुर 104.88 90.36
तिरुवनंतपुरम 107.62 96.43
भुवनेश्वर 101.06 92.91

कच्चे तेल की कीमतों में होने वाला उतार-चढ़ाव पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सीधा असर डालता है। डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी तेल की कीमतों को प्रभावित करती है। पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए गए टैक्स भी इनके दामों को बढ़ाते हैं। राज्यों और शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतर स्थानीय वैट और ट्रांसपोर्टेशन लागत के कारण हो सकता है।

ये भी पढ़ें :   LIC news update : LIC ने लॉन्च की बेहतर पालिसी, 1000 रूपये महीना लगा कर पा सकते हैं गारंटीड और नियमित इनकम
Share This Article