Namo Drone Didi Budget Increase: पीएम नरेन्द्र मोदी ड्रोन दीदी योजना के लिए 1,261 करोड़ रुपए मंजूर, अब महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

Parvesh Mailk
2 Min Read
PM Narendra Modi approves Rs 1,261 crore for Drone Didi Scheme, now women will be self-reliant

Namo Drone Didi Budget Increase : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन प्रदान करने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 1,261 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के अंतर्गत लाई गई है, जिसका उद्देश्य महिला एसएचजी को कृषि कार्यों में ड्रोन का उपयोग करना सिखाना और उन्हें सशक्त बनाना है।

योजना के तहत, 2024-25 से 2025-26 के दौरान 14,500 चयनित महिला एसएचजी को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे किसानों को किराए पर तरल उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव करने जैसी सेवाएं प्रदान कर सकेंगी। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने इसके परिचालन दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि योजना का सफल क्रियान्वयन हो सके।

PM Narendra Modi approves Rs 1,261 crore for Drone Didi Scheme, now women will be self-reliant
PM Narendra Modi approves Rs 1,261 crore for Drone Didi Scheme, now women will be self-reliant

इस योजना में ड्रोन खरीदने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 80% तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो अधिकतम 8 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें न केवल ड्रोन बल्कि आवश्यक सभी उपकरण और सहायक साधन भी शामिल हैं, जैसे कि:

  • तरल उर्वरक और कीटनाशक छिड़काव के लिए स्प्रे सिस्टम
  • बेसिक ड्रोन, मानक बैटरी सेट और अतिरिक्त बैटरियां
  • फोकस कैमरा, चार्जर हब, एनीमोमीटर, पीएच मीटर
  • ड्रोन और अन्य उपकरणों पर एक साल की वारंटी
  • 15 दिन का प्रशिक्षण और एक वर्ष का बीमा कवर
ये भी पढ़ें :   Amul Milk Price Increase : अमूल दूध 2 रूपये प्रति लीटर हुआ महंगा, देशभर में लागू होगी नई कीमत

इस योजना से महिला एसएचजी को कृषि क्षेत्र में तकनीकी उन्नति करने में सहायता मिलेगी। ड्रोन का इस्तेमाल एक दिन में 20 एकड़ तक की भूमि पर छिड़काव के लिए किया जा सकता है, जिससे कृषि कार्यों में गति और उत्पादकता में सुधार होगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *