Railway news : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, खाटू श्याम के लिए चली 8 स्पेशल ट्रेन, कई जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधा

Clin Bold News
2 Min Read
Railway news: Good news for devotees, 8 special trains run for Khatu Shyam, people of many districts will get facilities

Railway news : जानिए कहां से किस समय चलेंगी ट्रेनें

Railway news : खाटू श्याम के दर्शनाभिलाषी श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने खाटू श्याम के लिए 8 नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं। इससे कई जिलों के श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्रीखाटू श्याम जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें जनवरी में 8 दिन चलेंगी।

 

ये स्पेशल ट्रेनें चलाई

1. गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26 और 27 जनवरी को (6 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26, 27 जनवरी को (6 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana BJP News : हरियाणा के सियासत ‘चक्रव्यूह’ को भेदने ‘अभिमन्यू’ हो सकते हैं भाजपा के नए ‘कैप्टन’!

 

2. गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, (Railway news) कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

Read Also : 

ujjwala yojana : 70 लाख से अधिक परिवारों को एक जनवरी से मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर

 

Share This Article