Train Restoration : बालाजी जाने वाली ट्रेन सहित कई गाड़ियों को रेलवे ने किया बहाल, नए स्टेशन पर होगा ठहराव, देखें शेड्यूल

Parvesh Mailk
3 Min Read
रेलवे ने कंफर्म सीटों का इंतजाम चलाई ये स्पेशल ट्रेन 1

Train Restoration : होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के बीच दोहरीकरण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण दिनांक 22.03.24 से 30.03.24 तक आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित, मार्ग में अतिरिक्त ठहराव रेलसेवाएं अपने निर्धारित टाइम टेबल (Train Restoration) अनुसार ही सचांलित होगी।

भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी का जीलो, भागेगा एवं काचेरा स्टेशन पर, जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा-श्रीगंगानगर-बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस (Train Restoration) का पलसाना स्टेशन का ठहराव होगा।

 

गाड़ी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन व 09.38 बजे प्रस्थान एवं काचेरा स्टेशन स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से काचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे आगमन व 17.14 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 17.29 बजे आगमन व 17.31 बजे प्रस्थान एवं जीलो स्टेशन स्टेशन पर 17.57 बजे आगमन व 17.59 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें :   Chandigrh Narnaul roadways bus timetable : हरियाणा रोडवेज की चंडीगढ़ से नारनौल तक 152-डी हाईवे पर बसों की टाइम टेबल जारी 

 

गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 19.29 बजे आगमन व 19.31 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से पलसाना स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन व 07.26 बजे प्रस्थान करेगी।

 

कोटा-हिसार-कोटा रेलवे का सिरसा तक विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 19813, कोटा- सिरसा रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से कोटा से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19814, सिरसा-कोटा रेलसेवा दिनांक 10.03.24 से सिरसा से 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें :   Acb raid haryana : हरियाणा में 2 लाख रुपये रिश्वत लेते प्राइवेट अस्पताल डाक्टर चढ़ा एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे

गाड़ी संख्या 19807, कोटा- सिरसा रेलसेवा दिनांक 10.03.24 से कोटा से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सिरसा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से सिरसा से 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.15 बजे कोटा पहुंचेगी. कोटा-हिसार-कोटा के मध्य की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।