Haryana Police Constable Vacancies 2024 : हरियाणा में 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबलों की निकली भर्ती , फटाफट करें आवेदन

Parvesh Mailk
2 Min Read
Recruitment of police constables for 6 thousand posts in Haryana, apply immediately

Haryana Police Constable Vacancies 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां निकालने का फैसला लिया है। इसके लिए 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। विशेषतौर से बात यह है कि जो युवक पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

 

शैक्षणिक योग्यता

5 हजार पुरुष कांस्टेबल और एक हजार महिला कांस्टेबल (Haryana Police Constable Vacancies 2024) के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है।

 

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक-कर्ता की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जिन युवाओं ने पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अब वे ओवरएज हो चुके हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।

 

शारीरिक टेस्ट

  • आवेदकों को 12 मिनट में पूरी करनी होगी ढाई किमी की दौड़।
  • आयोग के मुताबिक, उम्मीदवारों को PMT के बाद PST यानी फिजीकल स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा।
  • इसमें पुरुषों के लिए 2.5 किमी की दौड़ 12 मिनट में, महिलाओं के लिए एक किमी की दौड़ 6 मिनट में होगी
  • एक्स सर्विसमैन के लिए एक किमी की दौड़ 5 मिनट में पूरी करना तय किया गया है।
ये भी पढ़ें :   Asia's Largest IT Hub : हरियाणा के इस शहर में एशिया में लगेगा आईटी हब, युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी रोजगार

 

पेपर पैटर्न

  • भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट 94.5 प्रतिशत का होगा।
  • कुल अंक 100 होंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी और हर प्रश्न के 0.945 अंक होंगे।
  • पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करंट अफेयर, जनरल रीजनिंग, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल सहित अन्य फील्ड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के 10 फीसदी और हरियाणा की बेसिक नॉलेज से संबंधित 20 फीसदी अंक आएंगे।

 

HSSC की इस नई घोषणा से पुलिस (Haryana Police Constable Vacancies 2024) में नौकरी करने वालों को अब भर्ती होने का अवसर मिल सकेगा। कई युवा तो पहले ही पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।