Haryana government news : हरियाणा के 4 जिलों में 84.23 करोड़ रुपये से अधिक लागत से चकाचक होगी सड़क, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

Parvesh Mailk
1 Min Read
हरियाणा के 4 जिलों में 84.23 करोड़ रुपये से अधिक लागत से चकाचक होगी सड़क मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

Haryana government news : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 जिलों भिवानी, फतेहाबाद, करनाल और झज्जर में 5 एमडीआर (प्रमुख जिला सड़कें) की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर 84.23 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी।

 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत 12.31 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जिला भिवानी के गांव झुंपा कलां, बेहल, कैरू और भिवानी-लोहारू सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, फतेहाबाद जिले में 11.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भट्टू-लुदेसर-जमाल से राज्य सीमा तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 24.95 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करनाल जिले के गांव कोहंड-मुनक-सलवान-असंध तक सड़कों का सुदृढ़ीकरण, 16.74 करोड़ रुपये अनुमानित लागत से करनाल मुनक रोड का सुदृढ़ीकरण और 19.03 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर झज्जर जिले में बहादुरगढ़ से छारा रोड तक सड़कों का सुधार शामिल है।

उन्होंने कहा कि ये पहल हरियाणा सरकार (Haryana government news ) की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और निस्संदेह राज्य भर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार करके जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें :   Ring road news ; हरियाणा के 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे 600 करोड़ रुपये
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।