Roadways News: मोदी जी की पानीपत रैली के कारण रोडवेज बस सेवाएं प्रभावित, इन रूटों के यात्रियों को आज झेलनी पड़ेगी परेशानी

Clin Bold News
2 Min Read
Roadways News

Roadways News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाली रैली के चलते हरियाणा रोडवेज बस सेवाओं में कुछ असुविधा हो सकती है। इस रैली में कैथल डिपो से 99 रोडवेज बसें विभिन्न गांवों से रैली स्थल पर जाएंगी, जिसके कारण कुछ प्रमुख रूटों पर बस सेवाएं बाधित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को यात्रा करते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

प्रभावित रूट

जींद
कुरुक्षेत्र
पिहोवा
करनाल
पूंडरी
सिरसा
हिसार
फतेहाबाद
चंडीगढ़
दिल्ली
उचाना
करोड़ा
सेरधा
राजौंद
बालू

कैथल डिपो में वर्तमान में 192 रोडवेज और किलोमीटर स्कीम की बसें हैं, जिनमें से 15 के लगभग बसें सर्विस के लिए वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं। इसके अलावा कुछ बसों की मरम्मत का काम भी चल रहा है। ऐसे में यात्रियों के लिए उपलब्ध बसों की संख्या सीमित हो सकती है, और इसके कारण अधिक दबाव पड़ने की संभावना है।

रैली के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल होने पर यात्रियों ने आपत्तियां जताई हैं। यात्रियों का कहना है कि जब सरकार इतनी बड़ी रैलियों पर खर्च कर रही है, तो इस स्थिति में उन्हें प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रियों का कहना है कि रोडवेज बसों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए, और इन्हें केवल सार्वजनिक परिवहन के रूप में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें :   Neelam Ghaso : संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार नीलम के समर्थन में किया जाएगा प्रदर्शन, UAPA हटाने, रिहाई की मांग
Share This Article