SBI Amrit Kalash Special FD : एसबीआई अमृत कलश स्‍पेशल एफडी दे रही ज्यादा ब्याज, कब तक लगा सकते हैं पैसा, जानें सबकुछ

Parvesh Mailk
3 Min Read
झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी युवतियां जांच में पुलिस रह गई हैरान 10

SBI Amrit Kalash Special FD : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खास स्‍कीम शुरू की है। इसका नाम एसबीआई अमृत कलश स्‍पेशल एफडी (FD) स्‍कीम है। इसमें निवेश की अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया गया है।

फिलहाल इसमें पैसा लगाने की वर्तमान डेडलाइन 31 मार्च, 2024 है। इस स्‍कीम के तहत बैंक रेगुलर एफडी के मुकाबले अधिक ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। सीनियर सिटीजन को इसमें अतिरिक्‍त ब्‍याज का फायदा मिलेगा। आइए, यहां इस स्‍कीम के बारे में सबकुछ जानते हैं।

 

कितना ब्‍याज, क्‍या है टेन्‍योर?

अमृत कलश एफडी स्‍कीम 400 दिनों की अवधि के लिए 7.10% ब्याज की पेशकश करती है। ब्‍याज की यह दर SBI के रेगुलर FD से ज्‍यादा है। सीनियर सिटीजंस इसको इसमें 7.60 फीसदी सालाना की दर से ब्‍याज मिलता है।

 

समय से पहले न‍िकासी पर क्‍या शर्त होगी लागू?

समय से पहले निकासी के मामले में जमा के समय लागू दर से ब्याज दर में 0.50 फीसदी से 1 फीसदी की कमी की जाएगी। अमृत कलश स्‍पेशल एफडी पर ब्याज का पेमेंट मंथली, क्‍वाटर्ली या हाफ इयरली अंतराल पर किया जाता है। इसे का कस्‍टमर के खाते में क्रेडिट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   PM Kisan Samman Nidhi : इन 75 लाख किसानों के खातों में पहली बार सरकारी पैसा डलेगा, दूसरे किसानों से ज्यादा राशि मिलेगी

 

क्‍या हैं एसबीआई के रेगुलर एफडी की ब्‍याज दरें?

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50 फीसदी से 7 फीसदी (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज देता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए ब्‍याज की यह दर 4% से 7.50% (एसबीआई वीकेयर सहित) है।

 

एसबीआई के अन्‍य प्रोडक्‍ट

SBI ग्रीन डिपॉजिट अमृत कलश FD के अलावा SBI अन्य जमा उत्पाद भी प्रदान करता है। इनमें SBI ग्रीन डिपॉजिट शामिल है। इसमें निवेशकों को 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिनों की फ्लेक्सिबल अवधि चुनने का विकल्‍प मिलता है। यह स्‍कीम ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है। इसे जल्द ही अन्य डिजिटल चैनलों जैसे योनो और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं (आईएनबी) के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा।

 

SBI सर्वोत्तम यह जमा स्‍कीम रेगुलर एफडी की तुलना में ज्‍यादा ब्याज दर ऑफर करती है। इसमें दो साल की अवधि के लिए 7.4% और एक साल की अवधि के लिए 7.10% की दर है। वरिष्ठ नागरिकों को इन दरों पर अतिरिक्त आधा फीसदी ब्‍याज मिलता है। SBI We Care एसबीआई वी केयर स्‍पेशल एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजाइन की गई है। इसे 2020 में शुरू किया गया था। इसके तहत नियमित कार्ड दर पर 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का भुगतान किया जाता है।

ये भी पढ़ें :   UP News : आग जलाकर तपस्या कर रहे थे संत पागल बाबा, तेज गर्मी के कारण हुई मौत
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।