Haryana Loksabha Election 2024 Live News : हरियाणा में लोकसभा की 10 में से 6 सीटों की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद पूरे राज्य की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली रोहतक सीट पर अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
इसपर BJP के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि सीट पर चुनाव लड़ने वालों की लंबी कतार है, लेकिन वर्तमान समय के आधार पर चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशी का चयन होगा।
हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट (Haryana Loksabha Election 2024 Live News) पर वर्तमान सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा या फिर कोई दूसरा यहां से चुनाव लड़ेगा, इसपर लेकर BJP के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बराला ने कहा कि पार्टी में चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है और प्रत्येक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले 5 से 6 प्रत्याशी है। उन्होंने कहा कि पार्टी पुराने और नए चेहरों को चुनाव लड़वा सकती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट देने की प्रक्रिया शीर्ष नेतृत्व करता है। सुभाष बराला आज हुड्डा कॉम्प्लेक्स सिथित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे।