Haryana top news headline : हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~ हरियाणा की सुर्खियों पर एक विशेष नजर

Parvesh Mailk
10 Min Read
हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें हरियाणा की सुर्खियों पर एक विशेष नजर

Haryana top news headline : आईए हरियाणा की सुर्खियों पर एक विशेष नजर डाले 

 

🔰पानीपत / स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने नीरज चोपड़ा:जंगफ्राउजोक में मशहूर आइस पैलेस में लगाई पट्टिका; चैंपियन बोले- सपने में भी नहीं सोचा था

🔰रोहतक / हलवाई से रंगदारी मांगने का मामला:MP अरविंद शर्मा और SP ने दुकानदार से की मुलाकात, AAP ने दिया अल्टीमेटम

🔰बहादुरगढ़ / बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी के इंजन में लगी आग:बहादुरगढ़ के पास यात्रियों ने रेलवे को दी सूचना; 15 मिनट ट्रेन रोक स्टाफ ने पाया काबू

🔰कुरुक्षेत्र / पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भाजपा सरकार पर कटाक्ष; कहा- बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में हरियाणा नंबर-वन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पिपली रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रदेश विकास उन्नति और तरक्की के मामले में नंबर एक पर था। आज भी प्रदेश नम्बर एक पर ही है, लेकिन बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अपराध के मामले में है।

🔰यमुनानगर / इनेलो नेता दिलबाग सिंह को जमानत:हाईकोर्ट ने ED के अरेस्ट-रिमांड आदेश रद्द किए, मनी लॉन्ड्रिंग केस में महीने पहले हुई गिरफ्तारी

🔰पानीपत / युवक को चाकुओं से गोदा, गंभीर:बहन से बात करने के शक में की वारदात; फोन कर गांव से बाहर बुलाया

🔰झज्जर / युवती का रेप के बाद हत्या मामला:शव लेने से इनकार; मां बोली- जो बेटी की हालत हुई, वही दरिंदों की हो

🔰चण्डीगढ / इंतकाल में देरी पर नायब तहसीलदार-पटवारी सस्पेंड:CM मनोहर लाल ने जारी किए ऑर्डर; भिवानी की महिला ने CM विंडो पर की थी शिकायत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले की एक शिकायतकर्ता द्वारा संपत्ति का इंतकाल देरी से करने तथा गलत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के मामले में नायब तहसीलदार आलमगीर तथा पटवारी ललित कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही दोनों के विरुद्ध नियम-7 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :   Jat reservation movement : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने पर 52 लोगों पर आरोप तय

🔰अंबाला / मेजर भाई-बहन के पिता को धमकी:रिटायर्ड सूबेदार को कॉल कर कहा- गोलियों से भून दूंगा, महिलाओं से रेप करूंगा

🔰हिसार / 223 यात्रियों को लेकर अयोध्या रवाना हुई ट्रेन:18 घंटे में पहुंचेगी आस्था स्पेशल; राम प्रेमियों को किया तिलक, बरसाए फूल

🔰अंबाला / किसान आंदोलन से पहले हरियाणा पुलिस की युद्ध जैसी तैयारी:शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए; धारा 144 लागू, आंदोलनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

🔰चण्डीगढ / हरियाणा सहकारिता घोटाले में CM आदेश से हलचल:270 करोड़ ग्रांट में 31 सीनियर IAS जांच के घेरे में, 5 सीएम का कार्यकाल दायरे में

हरियाणा में 100 करोड़ सहकारिता घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाकर CM मनोहर लाल खट्‌टर ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने 1995 से अब तक सहकारिता विभाग की एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना (ICDP) का ऑडिट कराने के फैसले से कांग्रेस को भी सकते में डाल दिया है।

🔰चण्डीगढ / हरियाणा कांग्रेस के 2 विधायकों ने लोकसभा की दावेदारी ठोकी:गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से मांगी टिकट; हर सीट पर 30 से ज्यादा दावेदार

🔰नारनौल/ अरविंद सैनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी:बनाए गए हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी

🔰चण्डीगढ / हरियाणा में बढ़ते अपराध पर CM मनोहर सख्त:होम डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग बुलाई; NCRB के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

🔰चण्डीगढ / हरियाणा में 1260 कबूतरबाजों को किया गया गिरफतार, विज बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

🔰गुड़गांव / फर्जी रसीद से 5 राज्यों की सरकार को लगा रहे थे चूना, 2 गिरफ्तार सीएम फ्लाइंग और परिवहन विभाग ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पांच राज्यों की सरकार को चूना लगा रहे थे।

आरोपी कैब और ट्रक ड्राइवरों को  आरोपी रोड टैक्स, पार्किंग और टोल टैक्स की फर्जी रसीद देते थे। टीम ने सेक्टर-41 के एक ईडब्ल्यूएस फ्लेट से आरोपियों को काबू कर सेक्टर-40 थाना पुलिस के हवाले कर केस दर्ज कराया है।

🔰रोहतक / सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में SP की बदमाशों को चेतावनी, भय फैलाने की कोशिश ना करें…बख्शा नहीं जाएगा

ये भी पढ़ें :   Agniveer Recruitment 2024-25 : सेना में जाने का सुनेहरा मौका, 8 फरवरी से शुरू होगा पंजीकरण

रोहतक जिले के सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में एसपी हिमांशु गर्ग मौके का मुआयना करने पहुंचे और बदमाशों को सीधी चेतावनी दे दी कि समाज में भय फैलाने की कोशिश ना करें, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने फायरिंग की घटना का मुआयना किया और पीड़ित हलवाई को पूरी तरह से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

🔰सिरसा / मार्च में JJP करवाएगी जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप, दिग्विजय बोले- युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी

🔰चंडीगढ़ / इंडिया टुडे सर्वे में BJP को 8, Congress के लिए 2 लोकसभा सीट मिलने का अनुमान

2024 चुनावी साल है। कुछ महीनों में ही पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने है, जल्द ही आचार संहिता भी लग सकती है। उससे पहले इंडिया टुडे सर्वे लेकर आया है, जिसमें देश की जनता का मिजाज भांपने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव (Haryana top news headline ) हो जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी और वोट प्रतिशत कितना होगा। सर्वे में देश की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है।

इस सर्वे में करीब 35 से 38 हजार लोगों से बात की गई है, जिसके आधार पर वोट प्रतिशत और पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्या बताई गई है।

सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 10 सीटों में से 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं सीटें जो भाजपा ने गंवाई है वो कांग्रेस की झोली में डलती नजर आ रही है। यानि कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो सकता है। गौरतलब है कि कांग्रेस को पिछले चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी।

🔰रेवाड़ी / लंबा इंतजार होगा खत्म! 16 फरवरी को एम्स का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, आचार संहिता लगने से पहले BJP खेलेगी बड़ा दांव

🔰झज्जर / किसानों का दिल्ली कूच : सतर्क हुई झज्जर पुलिस, एसपी ने कहा- किसानों की मूवमेंट पर रखी जा रही है नजर

ये भी पढ़ें :   Haryana ration card : हरियाणा में BPL राशनकार्ड धारकों पर एक्शन शुरू, अब इन लोगों के राशन कार्ड काटने किए शुरू

🔰चण्डीगढ / मनोहर लाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल लाए आविश्ववास पत्र, 24 विधायकों ने किए हस्ताक्षर; विधानसभा स्पीकर को भेजी चिट्ठी

🔰अंबाला / किसानों का दिल्ली कूच का एलान, मोदी सरकार की बढ़ी मुसीबत; हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर

🔰झज्जर / दीवार के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल, खेत में दीवार बनाने के लिए गए थे

🔰चडीगढ / हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर पर CM-विज की चर्चा:गृह मंत्री बोले- किसान आंदोलन पर बात हुई; पंजाब ने हमें कोई इंटीमेशन नहीं दिया

🔰चण्डीगढ / हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव 6 मार्च को नहीं होंगे:कमेटी ने वापस लिया शेड्यूल; 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को बताया वजह

🔰सिरसा / गोबिंद हत्याकांड में खुलासा:प्रेमिका ने की थी तेजधार हथियार से हत्या; पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

🔰अंबाला / UP का लिंग जांच गिरोह सक्रिय:स्वास्थ्य विभाग ने 3 आरोपी दबोचे, चौथा फरार;12वीं पास झोलाछाप डॉक्टर करता था दलाली

🔰कुरुक्षेत्र / EX CM भूपेंद्र हुड्डा बोले: MSP नहीं मिलने से किसान परेशान, सड़कों पर उतरने को मजबूर अन्नदाता

डीगढ / संसद में उठी बेरी कस्बे को रेलवे से जोड़ने की मांग, सांसद अरविंद शर्मा ने लोकसभा में उठाया मामला*

🔰रोहतक / अनुराग ढांडा का अल्टीमेटम, 48 घंटे में अपराधियों को पुलिस ने नहीं पकड़ा तो सड़कों पर उतरेगी AAP

🔰कोसली / गली निर्माण को लेकर हुई कहासुनी, युवक से सरपंच पति ने की मारपीट, वीडियो वायरल

🔰चंडीगढ़ / लोकसभा चुनावों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 25 हजार रुपए होगी, नकद या ट्रेजरी के माध्यम से ही होगी स्वीकार्य: अनुराग अग्रवाल

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनावों (Haryana top news headline ) में नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही, आरओ तथा एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाने की अनुमति होगी।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।