Jind News : जींद में सरपंचों की प्रदेश स्तरीय बैठक, सरकार को 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम

Parvesh Mailk
2 Min Read
State level meeting of Sarpanches in Jind, ultimatum to government till 7th July

पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ भी खोला माेर्चा, जो पार्टी विस का टिकट देगी, उसका विरोध करेंगे।

Jind News : जींद की जाट धर्मशाला में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें सभी जिला पदाधिकारी व ब्लाक पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि गांव बचाओ, देहात बचाओ आंदोलन के तहत सात जुलाई तक का अल्टीमेटम हरियाणा सरकार को दिया गया। अगर सात जुलाई तक पंचायतों को अधिकार नहीं दिए गए तो सात को दोबारा मीटिंग बुलाकर कड़ा फैसला लिया जा एगा। उसी दिन आंदोलन, जनसभा का स्थान व तारीख का ऐलान किया जाएगा।

 

सरंंपंचों ने पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ भी मोर्चा खेलते हुए कहा कि जो भी पार्टी देवेंद्र बबली का साथ देगी, उसका विरोध किया जाएगा। जो भी पार्टी देवेंद्र बबली को विधानसभा का टिकट देगी, उसका पुरजोर विरोध होगा। सरपंचों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से चुनाव घोषणा पत्र में अपनी सभी मांगे डलवाने के बारे में बात की जाएंगी। जो भी पार्टी सरपंचों का साथ देगी, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन उसी पार्टी का साथ देने का काम करेगी। मीटिंग में रणबीर सिंह समैण प्रदेश अध्यक्ष, सुधीर बवाना, प्रेस प्रवक्ता, राकेश, जिलाध्यक्ष सोनीपत, राजेश जागलान जिलाध्यक्ष पानीपत, जय भगवान ब्लाक उप-प्रधान भिवानी, अनूप कंडेला, उप-प्रधान जींद व सभी ब्लाकों के प्रधान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :   Farmer protest : जींद में 7 मार्च को किया जाएगा एसपी कार्यालय का घेराव, गिरफ्तारी देंगे प्रदेश भर के हजारों किसान

 

कंडेला के सरपंच अनूप कंडेला ने बताया कि उनकी मांग है कि सरंपचों को पंचायत के पूर्ण अधिकार दिए जाएं। 20 लाख रुपये तक के कामों की पावर सरपंचों को दी जाए, जो अब पांच लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान में पांच लाख रुपये से ज्यादा के विकास कार्य के लिए ईं-टेंडर लग रहे हैं जबकि सरपंच मांग कर रहे हैं कि 20 लाख रुपये से ज्यादा के काम ई-टेंडरिंग के जरिये हों। सरपंचों, पंचों, ब्लाक समिति सदस्यों का मानदेय बढ़ाया जाए।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।