Top news headlines : सोनिया-खड़गे के अयोध्या जाने से इनकार पर शुरू हुई बयानबाजी, भाजपा ने कहा, जनता करेगी उनका बहिष्कार

Clin Bold News
6 Min Read
InShot 20240109 081613501 scaled

Top news headlines : सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर हो सकता है IPL 2024? सामने आया बड़ा अपडेट।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएगी; शिंदे गुट ही असली शिवसेना, उतर भारत में कड़ाके की ठंड*

वाइब्रेंट गुजरात समिट: वैश्विक नेताओं ने फिर माना देश का लोहा, कहा- भारत कर रहा लोकतंत्र-अर्थव्यवस्था की अगुआई

मोहन भागवत बोले- प्राण प्रतिष्ठा भारत के खुद के दम पर खड़े होने की घोषणा, कहा- हर घर में उत्साह

सोनिया-खरगे के अयोध्या जाने से इनकार पर शुरू हुई बयानबाजी; भाजपा ने कहा- जनता करेगी उनका बहिष्कार

*4* कांग्रेस के शीर्ष धड़े द्वारा न्योते से इनकार करने के बाद से इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा ने जहां इसे सनातन का अपमान बताया है वहीं, कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह साफ तौर पर आरएसएस और भाजपा का कार्यक्रम है।

 

 

*5* 10 डाउनिंग स्ट्रीट में राजनाथ सिंह ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, रक्षा-व्यापार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

*6* जनवरी में ही जारी होगी BJP की पहली लिस्ट, 70 साल से अधिक उम्र के नेताओं का कट सकता है टिकट

ये भी पढ़ें :   Haryana roadways : चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी बस, फिर......

*7* मणिपुर सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मंजूरी दी, कहा- कानून एवं व्यवस्था को देखते हुए इसमें सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों

*8* महाराष्ट्र में शिंदे समेत 16 की विधायकी बरकरार, स्पीकर ने कहा- उनका गुट असली शिवसेना; उद्धव बोले- यह SC का अपमान, कोर्ट खुद संज्ञान ले।

 

 

*9* लोकतंत्र की हत्या है फैसला, सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगा; महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पर बरसे उद्धव ठाकरे

*10* शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को ‘असली शिवसेना’ बताने का फैसला लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएगी

*11* लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

*12* मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अब फारूक को किया तलब, आज श्रीनगर कार्यालय में बुलाया।

 

 

*13* हसीना आज पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा

*14* उत्तर भारत में शीतलहर, गलन बढ़ने के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान,और पंजाब में कड़ाके की ठंड का यलो अलर्ट।

ये भी पढ़ें :   Bank Holidays News : अगले माह जून में 12 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही अपना आवश्यक कार्य निपटाएं 

🔸महाराष्ट्र में शिंदे समेत 16 की विधायकी बरकरार:स्पीकर ने कहा- उनका गुट असली शिवसेना; उद्धव बोले- यह SC का अपमान, कोर्ट खुद संज्ञान ले

🔸सोनिया-खड़गे राम मंदिर उद्घाटन में नहीं जाएंगे:इसे भाजपा-RSS का पॉलिटिकल इवेंट बताया; अनुराग ने कहा- चुनाव में जनता कांग्रेस का बॉयकॉट करेगी।

 

 

🔸केरल में प्रोफेसर का हाथ काटने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:13 साल से फरार था, NIA ने गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था

🔸लाल सागर में हूतियों का सबसे बड़ा हमला, अमेरिका-ब्रिटेन ने 21 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया

🔸गुजरात में 5 साल में 2 लाख करोड़ का निवेश करेंगे : गुजरात वाइब्रेंट समिट में बोले गौतम अदाणी

🔸भारत और यूएई के बीच ग्रिड कनेक्टिविटी की संभावना तलाशने के लिए करार, वाइब्रेंट गुजरात समिट में कुल चार समझौते हुए हस्ताक्षरित।

 

 

🔸’भारत जल्द ही टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा, ये मोदी की गारंटी है’, वाइब्रेंट समिट में बोले पीएम मोदी

🔸मणिपुर में कांग्रेस की न्याय यात्रा को मिली सशर्त अनुमति, कांग्रेस ने सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ये भी पढ़ें :   Cricket News : बड़ी बीमारी से जूझ रहे है भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी, इलाज के लिए जाएंगे लंदन

🔸जम्मू-कश्मीर में लोकसभा से पहले होंगे स्थानीय चुनाव? चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी

🔸’सिर नहीं ढका और मस्जिद तक गईं’; स्मृति के मदीना जाने पर पाक को मिर्ची।

 

 

🔸फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, मनी लांड्रिंग मामले में आज होगी पूछताछ

🔸महिला CEO ने बेटे का मर्डर प्लान किया था:पुलिस बोली- होटल में कफ सिरप की हैवी डोज दी, होटल स्टॉफ से मंगवाई थी दवाई

🔸मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम धमाके; चार लोग भी लापता

🔸दरिंदगी पर उतरी इजरायली सेना, पहले गोली से उड़ाया फिर शव पर चढ़ाई कार।

 

🔸216 गाड़ियां, 5 किमी लंबा काफिला… राम मंदिर के उद्घाटन से गदगद अमेरिकी हिंदुओं ने ह्यूस्टन में निकाली रैली

🔸राजस्थान में 40 आईएएस अफसरों का तबादला, 16 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार

🔸जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए तेल के 2100 पीपे, CM भजन लाल ने शोभायात्रा को किया रवाना

🔹दिनेश कार्तिक भारत दौरे के लिए इंग्लिश लॉयंस टीम के बने सलाहकार, 9 दिन का कार्यकाल

🔹लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर हो सकता है IPL 2024? सामने आया बड़ा अपडेट।

 

 

Share This Article