Trai new rule ; ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को जारी किये नये आदेश, 15 अप्रैल से मोबाइल पर ये सर्विस हो जाएगी बन्द

Clin Bold News
3 Min Read
InShot 20240404 054019464 scaled

Trai new rule : ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने आदेश में यूएसएसडी कोड को ब्लॉक करने के लिए कहा है। अगर मॉबाईल यूजर भी अपने फोन में यूएसएसडी (ussd code) कोड (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा ) का इस्तेमाल करते हैं तो मॉबाईल यूजर के लिए भी एक नया अपडेट आने वाला है।

 

आपको जानकारी सूचित करते हुए बताते कि मोबाइल यूजर्स के लिए फोन में यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल जल्द ही बंद होने वाला है। क्योंकि ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को यूएसएसडी कोड को इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है।

 

हालांकि यूएसएसडी कोड (ussd code) को ब्लॉक करने के लिए सरकार (भारत में दूरसंचार विभाग) की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही भारत के दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को ’401  जैसे यूएसएसडी कोड को पूरी तरह से ब्लॉक या निरस्त करने का आदेश दे दिया है।

 

15 अप्रैल से बंद हो रही है ये सेवाएं

ये भी पढ़ें :   PM Svanidhi Yojana : केंद्र सरकार इस योजना के तहत आधार कार्ड पर ही ले सकतें हैं 50 हजार का लोन

केंद्र सरकार की ओर से 28 मार्च को जारी किया गया आदेश के अनुसार यूएसएसडी आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा का लाइसेंस इस महीने समाप्त किया जा रहा है और जब तक कि इससे कोई संबधित कोई नया आदेश जारी नहीं किया जाता।

 

क्योंकि केंद्र सरकार का मानना है कि इससे ऑनलाईन धोकाधड़ी एंव घोटालाबाजी बढ़ी है। इसलिए केंद्र सरकार ने इस सेवा को अवरुद्ध कर रही है क्योंकि सरकार का मानना है कि घोटालेबाज इसका उपयोग ऑनलाइन घोटालों के रूप में कर रहे हैं।

 

केंद्र सरकार के आदेश में कोड के कुछ गलत कारण भी बताए गए है

आदेश में बताया गया कि मोबाइल यूजर को पता भी नहीं चलताए जब स्कैमर्स फ्रॉड कॉल कर कॉल फॉरवर्डिंग कोड एक्टिवेट कर देते हैं, तो यूजर के साथ फ्रॉड हो जाता है। परिणामस्वरूप, मोबाइल उपयोगकर्ता के फ़ोन पर महत्वपूर्ण कॉल और संदेशों का सारा डाटा किसी अज्ञात डिवाइस पर जाने लगता है। जिससे यूजरों के साथ धोकाधड़ी के केस सामने आते है।

ये भी पढ़ें :   Today horoscope : इन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

 

गौरतलब है कि कोड के माध्यम से फायदा उठाने के लिए स्कैमर्स मोबाइल के ओटीपी प्राप्त करने के लिए इस पद्धति का उपयोग करते हैं ताकि वे पैसे से संबंधित धोखाधड़ी कर सकें।

Share This Article