Vande Bharat Express: उत्तर रेलवे द्वारा मेरठ को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है, जिसमें वंदे भारत सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन को मेरठ से बनारस के बीच चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन उत्तर रेलवे की नई योजना के तहत किया जाएगा, जिससे मेरठ को रामनगरी अयोध्या और प्राचीन नगरी काशी से जोड़ा जाएगा। इस ट्रेन के माध्यम से मेरठ और बनारस के बीच यात्रा बेहद आरामदायक और तेज हो जाएगी, जिससे यात्रा के समय में भी कमी आएगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और समय सारिणी
वंदे भारत ट्रेन का रूट मेरठ से बनारस तक होगा और इसे अयोध्या होते हुए चलाने की योजना है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही उत्तर रेलवे वाया अयोध्या और वाराणसी के लिए ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। इस ट्रेन की समय सारिणी पहले ही तैयार कर दी गई है, जो निम्नलिखित है:
मेरठ से बनारस जाने का समय सारिणी
स्टेशन आगमन प्रस्थान
मेरठ — 6:35 AM
मुरादाबाद 8:35 AM 8:40 AM
बरेली 9:58 AM 10:00 AM
आलमनगर 13:25 PM —
लखनऊ 13:45 PM 13:55 PM
अयोध्या 15:15 PM —
बनारस 17:45 PM —
बनारस से मेरठ वापसी का समय सारिणी
स्टेशन आगमन प्रस्थान
बनारस — 9:50 AM
अयोध्या 15:10 PM —
लखनऊ 13:40 PM 13:50 PM
आलमनगर — 14:10 PM
बरेली 17:15 PM 17:17 PM
मुरादाबाद 18:50 PM 18:55 PM
मेरठ सिटी 21:05 PM —
11 घंटे 10 मिनट में सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से बनारस के बीच 11 घंटे 10 मिनट का सफर तय करेगी। जबकि बनारस से मेरठ का सफर 11 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा। इस तेज और आरामदायक ट्रेन यात्रा के माध्यम से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आरामदायक सफर भी मिलेगा।
इस समय वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चल रही है, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण ट्रेन आधी खाली चल रही है। इसे देखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से वंदे भारत को अयोध्या और बनारस के रास्ते मेरठ तक चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री से मिले आश्वासन के बाद, अब इस ट्रेन के लिए समय सारिणी तैयार की जा चुकी है।