Railway news : हरियाणा के इस जिले से बनारस और अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Dec 29, 2023, 20:18 IST

यहां जानिए ट्रेन का पूरा टाईमटेबल
Railway news : हरियाणा के जीन्द, रोहतक, फतेहाबाद जिले के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जींद से अब बनारस और राम जन्म भूमि अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी। उत्तर रेलवे ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से आगे बठिंडा तक विस्तार की मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन का जींद के अलावा उचाना और नरवाना रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। तीन दिन यह ट्रेन दिल्ली से वाया सोनीपत होते हुए जींद की तरफ आएगी तो चार दिन रोहतक होते हुए आएगी। जल्द ही ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी जाएगी। वर्तमान में गाड़ी संख्या 13413 मालदा स्टेशन से रात को सात बजकर 35 मिनट पर चलती है, जो भागलपुर, पटना, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली आती है। अब यह (railway news) ट्रेन सोनीपत, गोहाना, जींद, नरवाना, जाखल होते हुए मानसा और बठिंडा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 13414 रात पौने 10 बजे दिल्ली से चलने का समय है। वहीं गाड़ी संख्या 13483 फरक्का एक्सप्रेस रात सात बजकर 35 मिनट पर मालदा टाउन से चलती है, जो सुबह चार बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। इस ट्रेन का जींद जंक्शन का प्रस्तावित समय सुब सात बजकर पांच मिनट का रहेगा। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगे बठिंडा की तरफ चलेगी। इसी तरह (railway news) गाड़ी संख्या 13484 का दिल्ली की तरफ जाते समय जींद जंक्शन पर पहुंचने का समय शाम छह बजकर 35 मिनट पर रहेगा। इन ट्रेनों के जींद, नरवाना, उचाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव से लोगों को काफी फायदा होगा और यात्री अयोध्या समेत कई धार्मिक स्थलों पर इस ट्रेन से जा सकेंगे। दैनिक रेल यात्री वैलफेयर एसोसिएशन ने की थी ट्रेन के विस्तार की मांग दैनिक रेल यात्री वैलफेयर एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताय कि रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 13413/13414 व गाड़ी संख्या 13484/13484 फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार दिल्ली से जींद के रास्ते बठिंडा तक स्वीकृत कर दिया गया है। इस ट्रेन के विस्तार से जींद वासियों सप्ताह में चार दिन अयोध्या जाने की और सातों दिन बनारस तक जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
ये खबर भी पढ़ें :-
https://clinboldnews.com/railway-news-good-news-for-devotees-8-special-trains-run-for-khatu-shyam-people-of-many-districts-will-get-facilities/