Google Pay New Feature Launch : Google Pay के तीन नए फीचर्स लॉन्च ! ऑनलाईन पेमेंट करना होगा अब आसान, जानें कैसे
May 24, 2024, 14:17 IST

Google Pay New Feature Launch : आज की दुनिया डिजीटल दुनिया के नाम से जानी जाती हैं। क्योंकि दुनिया में अधिकत्तर लोगाे काम ऑनलाईन से जुड़ गया है, जैसे - शॉपिंग, बैंकिग, बुकिंग, मनोरंजन, गेमिंग, कॉमनीकेशन ईत्यादी चीजे ऑनलाईन सक्रिय रुप से उपलब्ध है। ये सभी ऑनलाईन पेमेंट के विकल्प आने से हुई है। इसलिए गूगल पे भी एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। इसकी हेल्प से लोग ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर समेत कई आवश्यक काम कर सकते हैं। अब गूगल पे (Google Pay) में यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स आ गए हैं। दरअसल कंपनी का दावा है कि ये नए फीचर्स ऑनलाइन पेमेंट करना और आसान बना देंगे। गूगल पे के तीन नये फीचर के बारे में जानें
- पाठको बता दें कि, गूगल के तीन नए फीचरों में से फर्स्ट फीचर है फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन से कार्ड की सूचना डालने को लेकर है।
- इस नए फीचर के माध्यम से अब क्रोम और एंड्रॉयड पर ऑटोफिल फीचर से आप सामान खरीदते वक्त अपना समय बचा सकते हैं।
- ये नया फीचर अपने आप ही आपकी शिपिंग एड्रेस, बिलिंग एड्रेस और पेमेंट की जानकारी भर देता है।
- ये फीचर अब जब भी आप क्रोम या एंड्रॉयड पर ऑटोफिल का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे, तो उसी तरीके से जिसे आप अपना फोन अनलॉक करते हैं।
- इस फीचर में (फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन) से आप अपने पूरे कार्ड की जानकारी भर सकेंगे। यानी आपको अब खुद से सिक्योरिटी कोड डालने की आवश्यक नहीं है।