Movie prime

Sarpanch suspended : महिला सरपंच की मार्कशीट मिली फर्जी, डीसी ने सरपंच को किया निलंबित 

महिला सरपंच की महिला सरपंच की आठवीं कक्षा की मार्कशीट मिली फर्जी 

 
Sarpanch suspended  महिला सरपंच की मार्कशीट मिली फर्जी, डीसी ने सरपंच को किया निलंबित

हिसार के डीसी अनीश यादव ने हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई उनकी आठवीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी होने के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद की गई है। मामले की शिकायत ढाणी पुरिया निवासी बजरंग ने जून माह में प्रशासन को दी थी। शिकायत में दावा किया गया था कि सरपंच की ओर से प्रस्तुत की गई आठवीं कक्षा की मार्कशीट असली नहीं है।

डीसी के निर्देश पर जिला पंचायती राज विभाग व जिला शिक्षा 8वीं कक्षा की सही मार्कशीट व सुबूत पेश नहीं कर सकीं भतेरी उपायुक्त ने ढाणी पुरिया निवासी की शिकायत पर की कार्रवाई विभाग ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। जांच के दौरान प्रशासन ने सरपंच भतेरी देवी को कई बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। अधिकारियों ने उनसे 8वीं कक्षा संबंधित छह प्रश्न भी पूछे, लेकिन उनके उत्तर संतोषजनक नहीं पाए गए।

इसे भी पढ़ें :  हरियाणा में गुरु तेग बहादुर के नाम से 45 एकड़ में बनेगा नया कृषि महाविद्यालय, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा 

सितंबर में सरपंच की ओर से यह दावा किया गया था कि उन्होंने वर्ष 1987-88 में हिसार के एक निजी स्कूल से मिडिल क्लास पास की थी, लेकिन इसका कोई पुख्ता दस्तावेज प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जांच समिति ने 10 नवंबर को सुबूतों के साथ उन्हें पुनः पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन अंतिम सुनवाई तक भी भतेरी देवी 8वीं पास होने का कोई प्रमाण नहीं दे पाईं।

इसके बाद डीसी अनीश यादव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सरपंच पद से निलंबित कर दिया। निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत का पूरा रिकार्ड बहुमत वाले पंच को सौंपा जाए, जब तक कि आगे की कार्रवाई पूरी नहीं होती। हरियाणा में कई गांवों के सरपंचों की मार्कशीट फर्जी मिल चुकी है और वह निलंबित हो चुके है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। 

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में दुबई सिंगापुर की तरह एक हजार एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, पांच लाख को मिलेगा रोजगार