Wrestler Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal : पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फौगाट ने क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को कंधे पर उठाया घुमाया, वीडियो वायरल
Mar 3, 2024, 15:30 IST

यजुवेंद्र चहल डर के मारे रोकने की करते रहे कोशिश Wrestler Sangeeta Phogat Lifts Yuzvendra Chahal : विश्व प्रसिद्ध पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी पहलवान संगीता फौगाट ने क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को अपने कंधों पर उठाकर डब्लयूडब्ल्यूई के अंदाज में घुमा दिया। ये वाकया हुआ झलक दिखला जा रैप-अप पार्टी के दौरान, जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। वायरल वीडियो में संगीता फौगाट यजुवेंद्र चहल को अपने कंधे पर उठाकर घुमाते हुए नाच रही है। यजुवेंद्र चहल इस दौरान डरते हुए उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन संगीता नहीं मानी और काफी देर तक उन्हें कंधे पर उठाए हुए ही नाचती रही। इसके बाद उसे कंधे से उतार दिया। लेकिन उनका सिर घूम रहा होता है। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा डांस रियलिटी शो के पांच फाइनलिस्टों में से एक हैं और चहल ने अपने फैंस से उनके लिए वोट करने का अनुरोध किया था। धनश्री ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में शिव ठाकरे, राजीव ठाकुर के साथ तस्वीर भी शेयर की है। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने चहल को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने साथ ही कहा था कि चहल के बाहर होने का मतलब है कि चयन समिति अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा हैरान हूं कि यजुवेंद्र चहल का नाम सूची में नहीं है। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के नाम वहां नहीं हैं, ये मैं समझ सकता हूं। यहां तक कि दीपक हुड्डा का भी, लेकिन चहल का नाम नहीं होना, इसका क्या मतलब है ? ऐसा लगता है कि वे (बीसीसीआई) एक अलग दिशा में देख रहे हैं।