Theft News : मां-बेटी के अंडरगारमेंट चोरी कर रहा था युवक, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Parvesh Mailk
3 Min Read
मां बेटी के अंडरगारमेंट चोरी कर रहा था युवक वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Theft News :  कोई पुराने अंडरगारमेंट चोरी करेगा, यह किसी को हजम नहीं होगा, लेकिन ऐसा ही मामला हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया हैं। जहां पर एक युवक एक सप्ताह तक मकान की छत पर सुख रहे अंडरगारमेंट को चोरी (Theft News ) करता रहा। यहां तक कि अंडरगारमेंट को चोरी करने के लिए बकायदा घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार तक काट दिए, लेकिन परिवार ने दोबारा नया कैमरा लगवा दिया तो वह फुटेज में काबू हो गया। इस मामले में युवक के खिलाफ फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में मामला दर्ज करवाया हैं, लेकिन युवक अब भी फरार चल रहा है।

आरोप है कि पड़ोसी किसी तंत्र-मंत्र के लिए अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा था। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही पता लगेगा कि उसने यह चोरी (Theft News ) क्यों और किस मंशा से की। सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी चहक ने 10 जनवरी से 16 के बीच में घर से उसकी पत्नी व बेटी के सात अंडर गारमेंट्स चोरी (Theft News ) कर लिए।

ये भी पढ़ें :   Haryana kisaan : जींद, सिरसा, हिसार सहित 12 जिले के किसानों को हरियाणा सरकार ने दी सौगात

 

सीसीटीवी कैमरे के काट दिए थे तार

सभी घर के गैरेज के सामने सूख रहे थे। आरोपी ने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के तार पहले ही काट दिए थे, ताकि वह फुटेज में सामने न आ सके। इसके बाद पीड़ित ने उसी जगह दूसरा कैमरा लगवा दिया। 30 जनवरी को दोपहर आरोपी अपने फ्लोर से नीचे आया और उसकी पत्नी के अंडर गारमेंट्स चोरी करके ले गया। इस बारे में पत्नी ने घरेलू सहायिका से पूछा।

 

अगले दिन दूसरे जगह पर की चोरी

उसने बाकी कपड़ों में तलाशा तो अंडर गारमेंट्स नहीं मिले। फिर शाम को कैमरा चेक किया तो आरोपी चहक धूप में सूख रहे कपड़ों में से अंडर गारमेंट्स चोरी (Theft News ) करके अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दिया। अगले दिन 31 जनवरी को दूसरे स्थान पर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया। आरोपी घर से 12 अंडर गारमेंट्स चोरी (Theft News ) कर चुका है। परेशान होकर इस मामले की सूचना व शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी को दी। आरोपी अपने घर से फरार हो चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें :   Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका में भारतीयों के लिए ये हैं टॉप नॉन आईटी जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।