CBSE CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

CBSE CTET 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2024) के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 मार्च 2024 से शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो यहां दिए जा रहे बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से स्वयं फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तक भरा जा सकता है।

 

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अप्लाई

सीटीईटी जुलाई 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट में Apply for CTET July-2024 लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें :   Bollywood trend : ये अभिनेत्रियां जिनका नाम हिन्दू, लेकिन इनका धर्म मुस्लिम हैं, ऐसे नाम जिनको सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे

अब अगले पेज पर फिर से आवेदन लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
अब आप नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
इसक बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसक बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
अंत में निर्धारित आवेदन (CTET July 2024) शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

 

आवेदन शुल्क

जनरल ओबीसी श्रेणी से आने वाले ऐसे अभ्यर्थी एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

7 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

ये भी पढ़ें :   Bcci cricketer list: बीसीसीआई ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों पर होगी नोटों बारिश, इनको हुई निराशा

सीबीएसई की ओर से परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। पेपर II का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पेपर I का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा।