Delhi News, delhi schools, delhi school bomb threat, delhi school get bomb threat

Clin Bold News
3 Min Read
Delhi News

Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिम विहार के एक स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद स्कूलों को बम की धमकी देने वाले ईमेल की जांच में नया मोड़ आया है। यह धमकी ईमेल एक 12 वर्षीय छात्र ने ही भेजा था, जिसे बाद में पूछताछ और काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि यह घटना दिल्ली के अन्य स्कूलों को भेजे गए बम धमकी वाले ईमेल्स से संबंधित नहीं है।

बम की धमकी देने वाली ईमेल

ईमेल में स्कूलों को सूचित किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि स्कूल में बैग की नियमित जांच नहीं की जाती है और धमकी दी गई कि 13-14 दिसंबर को इन स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस ईमेल के बाद दिल्ली के कई प्रमुख स्कूलों में खलबली मच गई, और पुलिस व बम निरोधक दस्ते की टीमें घटनास्थल पर तैनात की गईं।

ये भी पढ़ें :   JJP Kabaddi World cup news : जननायक जनता पार्टी करवाएगी वर्ल्ड कप, छह देशों की टीम लेगी भाग

दिल्ली के 30 स्कूलों को धमकी

शुक्रवार को 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। इनमें प्रमुख स्कूल जैसे डीपीएस आरके पुरम और रयान इंटरनेशनल शामिल थे। ईमेल में धार्मिक संदर्भ और स्कूल की इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद स्कूलों ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया और सुरक्षा इंतजाम किए गए। हालांकि, पुलिस जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जांच में क्या हुआ खुलासा?

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि धमकी देने वाला ईमेल एक 12 वर्षीय छात्र ने भेजा था। स्पेशल सेल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे के घर पर छानबीन की और उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद छात्र ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। फिर उसे काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया। इसके साथ ही उसके माता-पिता को भी चेतावनी दी गई कि वे अपने बच्चे के व्यवहार पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें :   Sarpanch suspend news : हरियाणा के इस जिले में 5 सरपंच बर्खास्त, एक सरपंच को किया सस्पेंड
Share This Article