New Greenfield Expressway : हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक हुआ नया एक्सप्रेसवे तैयार, अब तेज सफर से ट्रेन की भीड़ से मिलेगी राहत

Parvesh Mailk
3 Min Read
New expressway ready from Haryana to Punjab border, now fast travel will provide relief from train congestion

New Greenfield Expressway : हरियाणा वालों के लिए एक खास तोहफा तैयार है। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक का 113 किमी लंबा एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, जिसे दिवाली बाद वाहनों के लिए खोलने की योजना है। इस नए मार्ग के शुरू होते ही हरियाणा के विभिन्न शहरों से आवागमन और आसान व तेज़ हो जाएगा। अब दिल्ली से हरियाणा और पंजाब जाने वाले यात्रियों को ट्रेन की भीड़ में धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी का मेगा प्रोजेक्ट

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे 669 किमी लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम कई चरणों में चल रहा है। हरियाणा में KMP से पंजाब बॉर्डर तक 113 किमी का हिस्सा अब बनकर तैयार है। इसका मतलब है कि सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक का एक्सप्रेसवे अब यात्रा के लिए पूरी तरह से खुलने को तैयार है। इस मार्ग के खुलने के बाद पंजाब बॉर्डर तक का सफर न केवल कम समय में पूरा होगा, बल्कि यात्री भी इसे एक सुविधाजनक विकल्प के रूप में अपना सकेंगे।

ये भी पढ़ें :   deputy CM Haryana : दुष्यंत चौटाला व अनूप धानक के पोस्टरों कालिख पोती, जाने पूरा मामला
New expressway ready from Haryana to Punjab border, now fast travel will provide relief from train congestion
New expressway ready from Haryana to Punjab border, now fast travel will provide relief from train congestion

किन-किन शहरों को मिलेगा लाभ ?

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे हरियाणा के कई महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगा। इनमें सोनीपत के लाखन माजरा और गोहाना, रोहतक का हसनगढ़, सांपला-खरखौदा, झज्जर का जसौर खीरी, जींद असंध, कैथल-नरवाना-पातड़ा शामिल हैं। इन सभी शहरों के लोग अब कम समय में आसानी से पंजाब और जम्मू-कश्मीर की ओर यात्रा कर सकेंगे।

वैष्णो देवी और अमृतसर का सफर होगा आसान

इस New Greenfield Expressway के तैयार होने के बाद दिल्ली से वैष्णो देवी जाने का सफर भी बेहद आसान और तेज़ हो जाएगा। अब जहां ट्रेन से कटरा पहुंचने में 11 से 12 घंटे का समय लगता है, वहीं एक्सप्रेसवे के जरिए सड़क मार्ग से यह सफर केवल 6-7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसी तरह, अमृतसर जाने के लिए भी यात्रा का समय आधा हो जाएगा, जिससे यात्री अब चार घंटे में अमृतसर पहुंच सकेंगे। दिल्ली से श्रीनगर तक की दूरी भी केवल आठ घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे जम्मू-कश्मीर की ओर यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Weather update : आज रात से इन राज्यों में शुरू होगी बारिश, कल दिन में पंजाब और हरियाणा में गरज़ के साथ बरसेंगे बादल

अन्य राज्यों को भी मिलेगा लाभ

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सुविधा होगी। यह एक्सप्रेसवे इन राज्यों के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा और दिल्ली से अमृतसर और श्रीनगर जैसी महत्वपूर्ण जगहों तक यात्रा के समय को कम कर देगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *