Farmer Protest 2.0 : किसानों के समर्थन में उतरने लगे जींद जिले के गांव, पंचायतों का दौर शुरू, कर सकते हैं दिल्ली कूच

इस गांव में हुई पंचायत, लिया फैसला बार्डर के इस तरफ से भी करेंगे आंदोलन की शुरूआत

Farmer Protest 2.0 : पंजाब की तरफ से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान बेशक से अभी तक दातासिंहवाला बार्डर पार कर जींद जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए हों लेकिन अब बार्डर के इस तरफ यानि जींद जिले में भी आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गांवों में पंचायतें शुरू हो गई हैं और किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है। उचाना खंड के गांव घोघड़ियां में रविवार सुबह पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि रविवार शाम को चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग में किसानों की मांगों को लेकर समाधान नहीं हुआ तो फिर गांवों से ही ट्रैक्टर-ट्रालियां भरकर दिल्ली कूच करेंगे। पंजाब के किसानों का साथ दिया जाएगा।

गांव की पंचायत में सरपंच मनदीप बूरा, पूर्व सरपंच बिजेंद्र, मनजीत नंबरदार, रामकुमार, रघुबीर, नरेंद्र, विक्रम, यज्ञदीप, प्रदीप, अनूप, भोपाल, विक्की समेत किसानों ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और शांतिपूर्वक धरना देने के लिए दिल्ली जा रहे थे लेकिन उन्हें दातासिंहवाला बार्डर पर रोक दिया गया। किसानों पर (Farmer Protest) लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले फेंके गए, वाटर कैनन चलाए जा रहे हैं। जिले के किसान ये किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। वह किसानों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं और गांव में कमेटियाें का गठन कर दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे।

ये भी पढ़ें :   Haryana kisaan tractor march : हरियाणा के जींद में हाईवे पर लगी किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी लाइन, डब्ल्यूटीओ को फूंका पुतला

 

Farmer Protest 2.0: Villages of Jind district started coming out in support of farmers, round of Panchayats started, can march to Delhi
Farmer Protest 2.0: Ghogrian Villages of Jind district started coming out in support of farmers,  Panchayats started, can march to Delhi

अगर शाम को मीटिंग बेनतीजा रही तो फिर सोमवार से दिल्ली की (Farmer Protest) तरफ कूच करने की रणनीति तैयार की जाएगी। बिजेंद्र बूरा, मनजीत नंबरदार, विक्रम ने कहा कि आसपास के गांवों के मौजिज लोगों के साथ भी बातचीत शुरू कर दी है। उचाना के कई गांव उनके साथ कूच में शामिल होंगे।