Haryana Roadways Bus time table : हरियाणा रोडवेज की टाइमटेबल जारी, देखें

Parvesh Mailk
3 Min Read
Haryana Roadways timetable released, see

Haryana Roadways Bus time table : हरियाणा में हरियाणा रोडवेज बसाें का टाइमटेबल नए सिरे से जारी किया गया है। ईसलिए कृप्या यात्री बस सफर करने से पहले बस का टाइमटेबल चेक करें। नहींं बेवज बस के इंतजार में बेकार वक्त काटना पडे़।

 

हरियाणा रोडवेज बस का टाइमटेबल

1● गुरुग्राम से श्रीबालाजी (वाया,अलवर)
गुरुग्राम से सुबह 5:50 बजे

2● गुरुग्राम से अजमेर (वाया,जयपुर)
इफको_चौक से सुबह 9:00 बजे

3● गुरुग्राम से मुरादाबाद (वाया,दिल्ली, गढ़गंगा)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे

4● गुरुग्राम से हल्द्वानी (गढ़गंगा,मुरादाबाद)
गुरुग्राम से सुबह 8:00 बजे

5● गुरुग्राम से खाटूश्यामजी (वाया,रेवाड़ी,नारनौल)
गुरुग्राम से सुबह 9:10 बजे
इफको_चौक से सुबह 9:40, 10:00 और 11:15 बजे

6● गुरुग्राम से आगरा (वाया,पलवल,मथुरा)
गुरुग्राम से सुबह 4:30,5:30,6:30,7:10,7:30,10:20 दोपहर 1:30 और शाम 4:10 बजे

7● गुरुग्राम से मथुरा (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 8:20 और 9:20 बजे

8● गुरुग्राम से चण्डीगढ़ (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से पहली बस 4:00 बजे
आखरी बस रात 11:20 बजे

ये भी पढ़ें :   Haryana technique news : हरियाणा में 8वीं के छात्र ने किया कमाल, बनाई एेसी बाइक कि बिना हेलमेट के स्टार्ट ही नहीं होगी

9● गुरुग्राम से पंचकूला (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 4:20 बजे

10● गुरुग्राम से अलवर (वाया,भिवाड़ी)
गुरुग्राम से सुबह 6:00 बजे
इफको_चौक से सुबह 6:30 और 8:30 बजे

11● गुरुग्राम से हरिद्वार (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे

12● गुरुग्राम से देहरादून (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:30 बजे

13● गुरुग्राम से अलीगढ़ (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 7:00, 7:15, 8:00 और 9:00 बजे

14● गुरुग्राम से जम्मू,कटरा (वाया,जालन्धर)
गुरुग्राम से दोपहर 12:00 बजे

15● गुरुग्राम से बैजनाथ (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से शाम 4:10 बजे

16● गुरुग्राम से पंचरूखी (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से दोपहर 3:30 बजे

17● गुरुग्राम से शिमला (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से रात 7:00 बजे

18● गुरुग्राम से जयपुर (वाया,कोटपुतली)
गुरुग्राम से सुबह 5:00, 5:30, 6:00, 6:30, 9:00, 11:30 और रात 7:00 बजे
इफको चौक से 24 घण्टे उपलब्ध

19● गुरुग्राम से भरतपुर (वाया,नूंह)
गुरुग्राम से सुबह 11:40 बजे

 

रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी नीचे दी गई है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिस से यात्री को बहुत सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana news: हरियाणा में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, सरसों काटने गए थे खेत में, बन गए काल का ग्रास

1- रोहतक से हरिद्वार (वाया गोहाना,पानीपत,रुड़की )
रोहतक से सुबह 4.20 , 4.50 , 9.00, 10.30 दोपहर 12.10 और 1.20 बजे

2- रोहतक से चंडीगढ़ (वाया,गोहाना,पानीपत,करनाल )
रोहतक से पहली बस सुबह 04.00 और आखरी बस रात 10.30 बजे

3- रोहतक से नैनीताल (वाया,दिल्ली,गढ़गंगा,मुरादाबाद,रुद्रपुर )
रोहतक से सुबह 08.00 बजे

4- रोहतक से पटियाला (वाया,जीन्द,नरवाना,संगरू)

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।