Jind Holi faag : होली-फाग पर पुलिस की पैनी नजर, शराब पीकर बाइक पटाखे छोड़े तो होगा चालान, 20 जगह नाकेबंदी, 46 राइडर करेगी गश्त

Clin Bold News
5 Min Read
Jind holi faag: Police will keep a close eye on the miscreants on Holi-faag, challan will be issued if the bike bursts crackers after drinking alcohol, blockade at 20 places, 46 riders will patrol

सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी

 

Jind holi faag : होली के हुड़दंग में कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस शिकंजा कसेगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला में अलग-अलग स्थानों को चिन्हित करते हुए 20 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। प्रत्येक नाका पर सात जवान तैनात रहेंगे व 46 राइडर गश्त करेंगी। जिले की सभी क्राइम यूनिट भी पूरे जिले में गश्त करेंगी। प्रत्येक थाना प्रभारी के साथ एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है, जो हुड़दंग करने वालों की जमकर खबर लेंगी।

 

Jind holi faag: Police will keep a close eye on the miscreants on Holi-faag, challan will be issued if the bike bursts crackers after drinking alcohol, blockade at 20 places, 46 riders will patrol
Jind holi faag: Police will keep a close eye on the miscreants on Holi-faag, challan will be issued if the bike bursts crackers after drinking alcohol, blockade at 20 places, 46 riders will patrol

 

अगर कोई मोटरसाइकिल सवार साइलेंसर से छेड़छाड़ पटाखे छोड़े व शराब के नशे में मार्ग पर आएगा तो उसका तुरंत ही चालान किया जाएगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस प्रशासन ने शनिवार को ही ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं। शनिवार शाम को भी पुलिस ने गांव खरकरामजी मेला ग्राउंड के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा है। जिसने साइलेंसर को बदला हुआ था। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक का 23 हजार 500 रुपये का चालान किया।

ये भी पढ़ें :   Top news of the day : संसद सुरक्षा सेंध मामला : 6 में से 5 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, कोर्ट ने सभी की कस्टडी 13 जनवरी तक बढ़ाई

 

जिलभर में कानून और शांति व्यवस्था के साथ सद्भावना (Jind Holi faag) बनाने एवं नागरिकों की जान व माल की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सभी थाना व चौकी प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए हैं। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस का पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेगा। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए भी मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे। सभी पीसीआर एवं राइडर को निर्देश दिए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिलती है तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे। बाइक से पटाखा आवाज निकालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

 

 

आपातकालीन विभाग में रहेगी स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम

होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन विभाग की तीनों शिफ्ट में तीन-तीन चिकित्सकों की ड्यूटी तय की है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को आन काल ड्यूटी पर रहने के आदेश दिए हैं, ताकि विकट परिस्थितियों में उनको तुरंत ही बुलाया जा सके। इसके अलावा स्टाफ नर्स सहित अन्य (Jind Holi faag) स्वास्थ्यकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई है। सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने कहा होली के पर्व पर आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन विभाग और एंबुलेंस चालकों व स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई है।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : बिना गारंटी के लोन दे रही हरियाणा सरकार, ये रहेगी प्रक्रिया

 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

एसपी सुमित कुमार ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे। सभी पीसीआर और डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना मिले तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटें। मोटरसाइकिल के (Jind Holi faag) साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकाले वालों की बाइक तुरंत जब्त की जाय। त्योहार पर कुछ शरारती, आपराधिक तत्व या शराबियों द्वारा रंगों की आड़ में पुरानी रंजिश निकालने की कोशिश की जाती है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। इसके अलावा नशे के कारोबारी की भी सूचना दें।

ये भी पढ़ें :   Haryana News : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भर्ती नियमों में किया बदलाव, अब इसे आधार पर होगा चयन

 


ये भी पढ़ें : कितने करोड़ रुपये प्रापर्टी का मालिक बना सिद्धाू मूसेवाला का भाई ⇓

Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई इतने करोड़ रुपये का बना मालिक

 

Share This Article