Haryana news: शराब पार्टी में बुलाकर युवक को दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

Parvesh Mailk
3 Min Read
शराब पार्टी में बुलाकर युवक को दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

Haryana news: दोस्त को शराब पार्टी में बुलाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है है। पानीपत में जिसके में साथ में पार्टी कर रहे दोस्तों ने ही युवक को मौत के घाट उतार दिया। उत्तर प्रदेश का एक युवक कुछ दिन पहले ही हरियाणा (Haryana news) के पानीपत पहुंचा था। यहां पर वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने लगा। इसी दौरान साथ में पार्टी कर रहे दोस्तों ने ही युवक पर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पानीपत के हरी नगर कॉलोनी का है। यहां पर संगम नाम का युवक उत्तर प्रदेश से करीब 10 दिन पहले पानीपत आया था। पानीपत (Haryana news) में उसके कुछ पहचान के दोस्त पहले से ही मौजूद थे। यही पर उसके माता पिता भी रहते हैं। संगम के भाई शिवम ने इस बात की जानकारी दी है कि संगम को उसके दोस्तों ने शराब पार्टी के लिए बुलाया था। परिजनों ने संगम को उनके साथ जाने से मना भी किया था लेकिन फिर भी वह चला गया।

ये भी पढ़ें :   Haryana weather update : हरियाणा में 27 साल के बाद हुई एक दिन में इतनी बारिश, ओलावृष्टि से तापमान गिरा, बढ़ी ठंडक

 

जब सभी मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे उसी वक्त उनके बीच कहा सुनी होने लगी. बात होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान पार्टी में बैठे अन्य लोगों ने संगम पर हमला कर दिया। संगम पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में संगम की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को सुबह जब लोगों ने संगम के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किए।

 

एक आरोपी हिरासत में

पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया है कि एक आरोपी को हिरासत में ले रखा है, वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने (Haryana news) साजिश के तहत ही संगम को फोन करके पार्टी के लिए बुलाया था। मृतक के परिवार में एक भाई और एन बहन और माता-पिता हैं। पुलिस ने उसके शव को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढ़ें :   HSSC Recruitment 2024 Notification : हरियाणा में नौकरी का सुनेहरा मौका, HSSC ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।