lok sabha election : नारी न्याय गारंटी का ऐलान, महिलाओं को एक लाख रुपये, नौकरियों में आधी हिस्सेदारी देंगे

lok sabha election : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़े-बड़े एलान कर रही है। युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा के बाद कांग्रेस ने अब महिलाओं के लिए एलान किया है। कांग्रेस ने बुधवार को नारी न्याय गारंटी देने का दावा किया है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर वो ये गारंटी देगी।

 

महालक्ष्मी गारंटी

कांग्रेस का दावा है कि महालक्ष्मी गारंटी के तहत देश की सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

 

आधी आबादी-पूरा हक

इसके तहत केंद्र सरकार की नयी नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा।

 

शक्ति का सम्मान

इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मिल कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा।

 

अधिकार मैत्री

इस गारंटी के तहत हर पंचायत में एक अधिकार मैत्री को तैनात किया जाएगा। इनका काम महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक करना और उनको कानूनी सहायता दिलाना होगा।

ये भी पढ़ें :   Congress loksabha seat : सोनीपत लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसियों की लंबी लिस्ट, चुनाव लड़ने के लिए इन नेताओं ने किया आवेदन, देखे पूरी लिस्ट

 

सावित्री बाई फुले हॉस्टल

देशभर में सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं का हॉस्टल बनाया जाएगा। फिर इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी।