CTET exam ; 7 जुलाई को होगा सीटेट जुलाई सत्र की परीक्षा का आयोजन, 2 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

देखें इस बार क्या नया बदलाव

CTET exam ; केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी 2024 आवेदन की प्रक्रिया ctet.nic.in पर 7 मार्च से शुरू कर दिया है।

सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि, 2 अप्रैल 2024 है।

उम्मीदवारों को सीटेट जुलाई 2024 आवेदन पत्र भरने से पहले पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवारों को सीटेट आवेदन 2024 भरने से पहले पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए।

सीटेट जुलाई सत्र परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा।

सीटीईटी 2024 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा और संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

 

उम्मीदवारों को जुलाई 2024 सीटीईटी (CTET exam )  आवेदन पत्र जमा करते समय हस्ताक्षर के साथ फोटो की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

सीटेट 2024 दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है।

पेपर 1 कक्षा I-V की भर्ती के लिए लागू होता है, जबकि पेपर 2 कक्षा VI-VIII के लिए आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें :   HSSC Recruitment 2024 : हरियाणा में टीजीटी, एलएलएम सहित इन पदों के लिए मांगे आवेदन

सीटेट 2024 दोनों पेपरों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

एक ही पेपर के लिए सीटेट (CTET exam )  आवेदन 2024 भरने वालों को क्रमशः 1000 और 500 रुपये की फीस चुकानी होगी।