Haryana liquor fake factory : स्कूल में चल रही थी शराब की अवैध फैक्ट्री, 1,15,387 फर्जी होलोग्राम बरामद

Haryana liquor fake factory : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्कूल के भवन में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, उसके दो पार्टनर फरार हैं।

दरअसल, रेवाड़ी की कोसली थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि पावर हाउस के पास ही कुछ साल से एक प्राइवेट स्कूल (Haryana liquor fake factory) बंद पड़ा हुआ है इसे किराए पर दिया गया है. इसमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिला के कुछ लोग शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं।

इस पर पुलिस ने एक टीम तैयार की और स्कूल के आसपास निगरानी रखनी शुरू की। रविवार रात पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को सूचना दी। एक्साइज विभाग की निरीक्षक रक्षा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।इसके बाद टीम ने रेड मारी।

 

बारकोड स्कैन करते ही फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया

उस वक्त सोमबीर उर्फ कालिया आई-20 कार में नकली शराब की पेटियां रखकर शराब ठेकों पर बेचने के लिए निकलने वाला ही था।पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो पेटी नकली शराब (रम) मिली।उस पर लगे बारकोड को स्कैन करते ही फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

ये भी पढ़ें :   Top news headlines : डॉक्टरों को एंटीबायोटिक्स लिखने का कारण बताना होगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, कहा इन दवाओं को ज्यादा बढ़ावा न दें

 

‘पार्टनर्स के साथ मिलकर स्कूल में शराब तैयार करते थे’

पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह के मुताबिक, सोमबीर ने पूछताछ में बताया कि अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर स्कूल के दो कमरे में नकली शराब (Haryana liquor fake factory) तैयार करते थे। फिर उन्हें शराब के ठेकों पर बेच देते थे. पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली

वहां शराब की 1802 खाली बोतल थीं. इनमें अधिकतर रम की बोतल थीं. इतना ही नहीं 1,15,387 फर्जी होलोग्राम, 3 हजार गत्ता पेटी, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब को पैक करने में यूज होने वाली 2 मशीन सहित कार में रखे 1,54,650 रुपये बरामद किए