Today trending news : राम मंदिर और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

अगर गिरफ्तार हुए तो केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देंगे

Today trending news :  जनवरी 2023 के मुख्य समाचार

🔸राम मंदिर और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी STF ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

अगर गिरफ्तार हुए तो केजरीवाल अपनी पत्नी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देंगे’

🔸केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है ED:आतिशी बोलीं- उनके आवास पर रेड पड़ेगी; दिल्ली CM तीसरे समन के बावजूद पेश नहीं हुए थे

🔸कुश्ती की बर्बाद; साक्षी, विनेश और बजरंग के खिलाफ उतरे सैकड़ों पहलवान

 

 

🔸ईरान के जनरल सुलेमानी की बरसी दौरान कब्र पर दोहरा विस्फोट, 103 लोगों की मौत व 170 जख्मी

🔸गांव में तलाशी के दौरान बरसाईं गोलियां…जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

🔸2022-23 में इलेक्टोरल ट्रस्ट से BJP को 259 करोड़ मिले:यह सभी पार्टियों को मिले चंदे का 70%; कांग्रेस, AAP, YRS को मिलाकर 17.40 करोड़ मिले

 

🔸कर्नाटक कांग्रेस नेता बोले-यहां गोधरा जैसा कांड होने की आशंका:राम मंदिर कार्यक्रम को राजनीतिक बताया; राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने को कहा

🔸टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने की सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

🔸सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रॉकेट बना अदाणी ग्रुप का स्टॉक, शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले

🔸असम में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, 27 घायल

 

🔸कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी:चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म; कूनो में अब 4 शावक समेत 18 चीते

ये भी पढ़ें :   Sidhu moosewala : सिद्धू मूसेवाला के समर्थकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मां ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर पिता ने शेयर की तस्वीर

🔸गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड की हत्या:होटल मालिक ने गोली मारी, BMW में लाश ठिकाने लगवाई; बोला- अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करती थी

🔸अयोध्या में जिसके घर पी चाय, अब चिट्ठी लिखकर दी नए साल की बधाई…

🔹SA v IND, 2nd Test : टीम इंडिया 153 पर ऑल आऊट, पास है 98 रन की लीड

🔹SA v IND, 2nd Test : सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेट, दक्षिण अफ्रीका 62/3, 36 रन है पीछे।

 

 

 

; ईरान में धमाके, 103 की मौत; भारत-सा.अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे*

*1* केरल दौरे पर पीएम मोदी ने ‘इंडी’ गठबंधन को लिया आड़े हाथ, कहा- आस्था पर प्रहार कर रहे विपक्षी दल

*2* केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं। देश में आधुनिक हवाई अड्डे बन रहे हैं, लेकिन ‘इंडी’ गठबंधन की सरकार यहां कोई काम नहीं होने देती, क्योंकि वे मोदी का विरोध करते हैं। केरल में लूटपाट की आजादी हैं

*3* महिला आरक्षण को लंबे समय तक रोक कर रखा था। लेकिन मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी, जिसे पूरा कर लिया हैं। जब देश में कांग्रेस और वाम दल का गठबंधन था, उस समय मुस्लिम बहनें तीन तलाक के कारण परेशान थीं। लेकिन मोदी ने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया है। पीएम मोदी

ये भी पढ़ें :   Top headlines today : चाइनीज मांझे से दो लोगों की मौत, आर्मी जवान की गर्दन कटी, 5 साल की मासूम की भी गई जान

 

*4* पीएम ने पत्र के साथ मीरा के लिए तोहफा भेजा और परिवार के अन्य लोगों के लिए भी उपहार भेजे. पीएम मोदी ने उपहार में चाय सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक समेत कई सामान भेजे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आयोध्या में आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई

*5* पीएम ने कहा, ”आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा

*6* CJI बोले- वकील साहब धीरे बोलें, वर्ना बाहर कर दूंगा, 23 साल के करियर में ऊंची आवाज से कोई दबा नहीं सका, आगे भी ऐसा नहीं होगा

*7* 2022-23 में इलेक्टोरल ट्रस्ट से BJP को 259 करोड़ मिले, यह सभी पार्टियों को मिले चंदे का 70%; कांग्रेस, AAP, YRS को मिलाकर 17.40 करोड़ मिले

 

 

*8* भारत में 2019 में कैंसर से 9.3 लाख मौतें, 12 लाख नए मामले दर्ज; गुटखा, शराब, वायु प्रदूषण से बढ़ रहे मरीज

ये भी पढ़ें :   Today News Headline : एक क्लिक पर पढ़ें देश भर की तमाम बड़ी खबरें, PM रखेंगे मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर की आधारशिला, इस तारीख़ होंगे लोकसभा चुनाव डिक्लेयर

*9* राजस्थान- भाजपा सरकार आपकी है, उम्मीदों पर खरा उतरेगी, युवाओं से धोखाधड़ी करने वालों को नहीं बख्शेंगे, सीएम भजनलाल बोले- SIT ने शुरू की जांच,शर्मा नागौर के खिंयाला में आयोजित विकसित भारत स़ंकल्प यात्रा शिविर के अवलोकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे

*10* कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है’, फिर छलका मामा शिवराज का दर्द, नए आवास का नाम रखा ‘मामा का घर

 

 

*11* मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

*12* भगवान राम शिकार करते और मांस खाते थे, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान

*13* टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन,केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, तीन खिलाड़ी दिन में दो बार आउट हुए; दूसरे दिन खत्म हो सकता है मैच, तीन सेशन में 23 विकेट गिरे; भारत की पकड़ बेहद मजबूत द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।

 

 

*14* भारत के आखिरी छह विकेट 153 रन के स्कोर पर गिर गए। टीम इंडिया ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

*15* ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, 141 घायल, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग, रिमोट कंट्रोल से किए गए ब्लास्ट।