Loksabha election : BJP के 6 उम्मीदवारों की घोषणा : खट्‌टर को इस्तीफा देते ही टिकट, सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट कटा, तंवर लड़ेंगे

भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 72 नाम: गडकरी नागपुर, पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से लड़ेंगे

Loksabha election : लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इनमें हरियाणा के CM पद और विधानसभा से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्‌टर को करनाल से टिकट दिया गया है । भाजपा ने करनाल से मौजूदा सांसद संजय भाटिया का टिकट (Loksabha election) काट दिया है। इसके अलावा सिरसा से भी मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट कट गया है। उनकी जगह AAP से भाजपा में आए अशोक तंवर को टिकट दे दी गई है*

भाजपा ने फरीदाबाद और गुरुग्राम से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को फिर से टिकट दी गई। इनमें गुरुग्राम से राव इंद्रजीत और फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर शामिल हैं।

अंबाला से पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दी गई है। यह सीट (Loksabha election) रतन लाल कटारिया के निधन के बाद करीब एक साल से खाली पड़ी थी

ये भी पढ़ें :   Haryana Namo Bharat Rapid Rail : दिल्ली से नमो भारत ट्रेन का हरियाणा में होगा विस्तार, यहाँ बनेगे 9 रेलवे स्टेशन, देखिये पूरी डिटेल 

भिवानी-महेंद्रगढ़ से मौजूदा सांसद चौधरी धर्मबीर को तीसरी बार टिकट दी गई है। पिछले 2 चुनाव में भी वही जीते थे। 2014 में धर्मबीर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे

 

लोकसभा सीट कैंडिडेट

गुरुग्राम राव इंद्रजीत सिंह
फरीदाबाद कृष्ण पाल गुर्जर
हिसार घोषणा नहीं
अंबाला बंतो कटारिया
कुरूक्षेत्र घोषणा नहीं
करनाल मनोहर लाल खट्‌टर
सोनीपत घोषणा नहीं
रोहतक घोषणा नहीं
सिरसा अशोक तंवर
भिवानी-महेंद्रगढ़ धर्मबीर सिंह

क्या है 2019 का आंकड़ा?

बीजेपी ने 2019 में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटें जीती थीं। अंबाला लोकसभा सीट पिछले साल सांसद रतन लाल कटारिया की मौत के बाद से खाली है। बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था, क्योंकि वह 90 सदस्यीय राज्य में साधारण बहुमत से कम हो गई थी। हालांकि, हाल के महीनों में बीजेपी और जेजेपी दोनों ने कहा है कि वह सभी 10 लोकसभा सीटों (Loksabha election)  पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं

ये भी पढ़ें :   Haryana weather update : हरियाणा में 2 दिन फिर से बारिश के आसार, इन जिलों में होगी बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट