Haryana BPL yojana : 42 लाख बीपीएल परिवारों पर प्रत्येक माह 76 करोड़ 97 लाख रुपये खर्च करेगी सरकार

Haryana BPL yojana :  हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर 42 लाख 5 हजार से अधिक हो गई है। सरकार की तरह से इन बीपीएल परिवार पर 76 करोड़ 97 लाख रुपये मासिक खर्च करेंगी। इसमें सरकार की तरह राशन दिया जाएगा।

सरकार ने उन सभी परिवारों को बीपीएल कैटेगरी में शामिल करने का निर्णय लिया है, जिनकी सालना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के सवाल पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana BPL yojana) ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

दुष्यंत ने बताया कि दिसंबर-2022 तक प्रदेश में 26 लाख 94 हजार 484 बीपीएल/एएवाई परिवार थे। आय सीमा में बढ़ोतरी करने के बाद इनकी संख्या दिसंबर-2023 तक बढ़कर 42 लाख 5 हजार 274 पहुंच गई। यानी एक साल में 16 लाख के करीब नये बीपीएल परिवार हरियाणा (Haryana BPL yojana) की इस कैटेगरी में जुड़े हैं। सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को हर महीने राशन मुहैया करवाया जाता है।

ये भी पढ़ें :   Nafe Singh case rathee : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह के हत्याकांड पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत हरियाणा के लिए 66 हजार 250 मीट्रिक टन गेंहू आवंटित किया है। गेहूं की आवंटित मात्रा राज्य के लिए पर्याप्त थी। दुष्यंत ने कहा कि जनवरी-2024 से नये जोड़े गए लाभार्थियों को प्रतिमाह 27 हजार मीट्रिक टन बाजरा भी वितरित किया जा रहा है।

इसके लिए राज्य सरकार अपने बजट में से लगभग 76 करोड़ 97 लाख रुपये मासिक खर्च कर रही है।