Sidhu moosewala : सिद्धू मूसेवाला के लिए फैन की दीवानगी देखो, हरियाणा के एक फैंस ने 2.5 क्विंटल फूलों के साथ हवेली को सजाया

हवेली में ऐसे किया छोटे सिद्धू का स्वागत

पंजाब के मशहूर सिंगर रहे दिवंगत सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)  के प्रति लोगों की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। हरियाणा के करनाल जिले का सिद्धू मूसेवाला के एक प्रशंसक ने गांव मूसा आकर उसकी समाधि व घर पर अढ़ाई क्विंटल फूल सजाए। प्रशंसक ने 5 प्रकार के इन फूलों को मूसेवाला की समाधि पर व डेढ़ क्विंटल फूलों से उसकी कोठी के आगे च्वैल्कम टू बैक सिद्धू मूसेवालाज् लिखा है। उसने कोठी के प्रांगण में इन्हीं फूलों से एक बड़ा दिल भी बनाया है।

 

हरियाणा के जिला करनाल के गांव संघ का निवासी जगदेव सिंह 5 तरह के अढ़ाई क्विंटल फूल लेकर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचा। उसने कहा कि जब उसे सूचना मिली कि सिद्धू मूसेवाला की मां ने एक बच्चे को जन्म दिया है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वह अपने दिल से हर दिन सिद्धू मूसेवाला के लिए कामना करता था और भगवान ने उसकी प्रार्थना सुनी है, जो परिवार को सिद्धू मूसेवाला लौटा दिया है।

ये भी पढ़ें :   Jind news : वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते फोटोयुक्त डिजिटल Voter Card, जानें कैंसे करें Download
Sidhu moosewala: Look at the fan's madness for Sidhu Moosewala, a fan from Haryana decorated the mansion with 2.5 quintals of flowers
Sidhu moosewala: Look at the fan’s madness for Sidhu Moosewala, a fan from Haryana decorated the mansion with 2.5 quintals of flowers

जगदेव सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की समाधि पर माथा टेक कर एक क्विंटल फूल उसके बुत पर बरसाए और डेढ़ क्विंटल फूलों से कोठी के गेट के आगे वैल्कम टू सिद्धू मूसेवाला लिखकर खुशी का प्रकटावा किया। उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला सारी दुनिया से अलग तरह का गायक था, जिसने कभी लड़कियों व आशिकी वाले गीत नहीं गाए, बल्कि अपने गीतों के माध्यम से पंजाब, पंजाबियत, नौजवानी की बात की है, जो युवा पीढ़ी को एक प्रेरणा देते हैं।

 


ये भी पढ़ें :  सपना चौधरी का देशी लुक, हरियाणवी स्वैग में देखें तस्वीरें ⇓

 

Sapna chaudhary : सपना चौधरी का हरियाणवी लुक में देसी स्वैग, देखें हुस्न परी की तस्वीरें