Uchana news : उचाना हलका मेरा परिवार यहां के लोगों के कामों के लिए हर समय तैयार : दुष्यंत चौटाला

जींद में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग देख कर अब लगता है गुरूग्राम में पहुंच गए है  

Uchana news : नव वर्ष पर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में बैठकर पूरे दिन डिप्टी सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनके निदान भी किया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलका (Uchana news) मेरा परिवार है। यहां के लोगों के कामों के लिए हर समय तैयार रहता हॅूं। उचाना हलके में सड़कों के निर्माण से लेकर सामूहिकों कामों पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हुई है। जींद जिले की विकास के मामले में कांग्रेस सरकार में अनदेखी की गई। आज जींद विकास के मामले में सबसे आगे निकल रहा है। मेडिकल कॉलेज इस साल शुरू हो जाएगा। जींद में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को देखकर लगता है कि जैसे गुरूग्राम में पहुंच गए हो। अनेकों हाइवे आज जींद से जुड़े है।

ये भी पढ़ें :   Jat reservation movement : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने पर 52 लोगों पर आरोप तय

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में लाखन माजरा तक विकास रूक जाता था। आज समान रूप से विकास कार्य प्रदेश में सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। विकास को लेकर धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। विकास की रफ्तार कोरोना काल के बाद धीमी पड़ गई थी जिसे तेज करने का काम किया गया है। जो लोग सत्ता के दौरान जींद की विकास में अनदेखी करते थे आज वो जींद से अपना रिश्ता बताने में लगे हुए है। जब वो सत्ता में थे तो 10 साल तक जींद की याद नहीं आई। एक जिले तक विकास, रोजगार को सीमित कर दिया था।

 

कार्यकर्ताओं के साथ खाई जलेबी, पकौड़े
कार्यकर्ताओं के लिए जेजेपी की शहरी टीम में शामिल अनिल शर्मा, ओमदत्त शर्मा, गंगादत्त पांचाल, भारतभूषण गोयल पार्षद, सतीशो देवी, शकुंतला ढिलौड़ द्वारा नव वर्ष मिलन कार्यक्रम पर जलेबी, पकौड़ों की व्यवस्था की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ जलेबी का स्वाद चखने के साथ पकौड़े भी खाए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें :   Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा के उम्मीदवार की पहली सूची में होगी चूक, जारी करनी पड़ी दूसरी लिस्ट

इस मौके पर विधायक अमरजीत ढांडा, प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, जोरा सिंह डूमरखा, अनिल शर्मा, ओमदत्त शर्मा, सतीशो देवी, कर्ण सिंह दरोली, सुरेंद्र, मनी छातर, पप्पू नगूरां, यशपाल बुडायन, रमेश कुचराना, सत्यवान शर्मा, अश्वनी सुदकैन, कपिल खरकभूरा, महेंद्र खेड़ा, धोला खटकड़, संदीप खटकड़, रमेश कुचराना, ज्ञानी तारखा, बिट्टू नैन, ऋषि मांडी, नरेंद्र खापड़

 

गंगादत्त पांचाल, सूरजमल ग्रोवर, चंद्रपाल शर्मा, मनोज शर्मा, दिलबाग काकड़ोद, विजय कुंडू, धर्मबीर श्योकंद, राजेंद्र शर्मा, महीपाल बधाना, रणधीर बूरा, मुकेश डूमरखा, शकुंतला ढिलौड, भारतभूषण गोयल, अनिल खापड़, नरेश सुरबरा, बलजीत श्योकंद, सतीश बैनीवाल, बलजीत घसो, राजबीर भौंगरा, मा. गोपीराम, जितेंद्र चहल, सुरेश काब्रच्छा मौजूद रहे।