Jind civil hospital : सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का निरीक्षण, बिना वर्दी मिले 10 कर्मियों को लगाई फटकार, नोटिस किया जारी

बायोमीट्रिक हाजिरी का मांगा रिकार्ड, हाजिरी नहीं लगाने वालों की (Jind civil hospital) रोकी जाएगी तनख्वाह

Jind civil hospital news : सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 से ज्यादा कर्मचारी बिना वर्दी मिले, जिन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। कर्मचारियों की गैर-हाजिरी लगाकर चेतावनी दी गई है कि जो भी कर्मचारी बिना वर्दी ड्यूटी करते मिला, उसकी पूरे महीने की सेलरी रोकी जा सकती है।

 

इसके अलावा बायोमीट्रिक हाजिरी का भी रिकार्ड सिविल सर्जन ने तलब किया है। जो कर्मचारी बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगाएंगे, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डा. गोपाल गोयल ने एचकेआरएनएल के तहत लगे कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई कर्मी बिना वर्दी के काम करता मिला और मरीजों व तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : हरियाणा के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने छापेमारी कर 2 महिलाओं समेत 10 को पकड़ा, नहीं मिले दस्तावेज

 

Jind civil hospital: Civil surgeon inspected the hospital, reprimanded 10 personnel without getting uniform, notice issued
Jind civil hospital: Civil surgeon inspected the hospital, reprimanded 10 personnel without getting uniform, notice issued

 

बता दें कि नागरिक अस्पताल में एचकेआरएन के तहत 220 से ज्यादा कर्मी लगे हुए हैं। तीन शिफ्टों में कर्मचारी काम करते हैं। सभी के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं लेकिन कुछ कर्मचारी अपनी वर्दी में नहीं आते। इस तरह की शिकायतें भी लगातार उनके पास आ रही थी। शुक्रवार काे सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अरविंद, डा. रमेश पांचाल ने सभी कर्मचारियों को बुलाया और उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाया।

 

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पताल में जो भी आता है, तो सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाहिए कि वो उनसे शिष्टाचारपूर्वक पेश आएं। कभी किसी कर्मी से कोई जानकारी मांगी जाती है तो उसे वह जानकारी दी जाए न कि उसे गुस्सा दिखाया जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को उपचार के लिए मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। इस कार्य में कर्मियों को भी अपना सहयोग देना चाहिए।

ये भी पढ़ें :   JJP MLA  News : जेजेपी के 5 बागी विधायकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, कारण बताओ नोटिस होगा जारी, जानिए कौन से विधायक हुए बागी

 

वर्दी में आएं कर्मचारी, निष्ठा से करें ड्यूटी : डा. गोपाल

सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने कहा कि सभी कर्मचारी वर्दी में आएं और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें। नागरिक अस्पताल में पहले ही बीमार लोग आते हैं और उनके साथ शिष्टाचार से पेश आएं, ताकि उन्हें उपचार के साथ सहानुभूति भी मिल सके। कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगले महीने बायोमीट्रिक हाजिरी पीएमओ से सत्यापित करवाने के बाद ही सेलरी जारी की जाएगी। जो कर्मचारी बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगाएंगे, उनकी सेलरी रोक ली जाएगी।

 


ये खबर भी पढ़ें :

Jind news : चुनावी ड्यूटी करने को नहीं मान रहा दिल, ड्यूटी कटवाने के लिए डीसी से कार्यालय में पहुंचे 50 से अधिक आवेदन