Section 144 applied : किसान आंदोलन की आहट के बीच हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू

Section 144 applied : किसान ने एक बार फिर से मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है और फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने की घोषणा की हुई है। किसान आंदोलन से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है।

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच की कॉल ने पुलिस की नींद हाराम कर दी है। 2020 जैसा किसान आंदोलन दौबारा न हो इसको लेकर पुलिस कोई भी ढ़ील नहीं बरतना चाहती। किसानों ने हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के लगभग 18 औऱ देश के 250 किसान संगठनों को दिल्ली कूच करने का आवाहन किया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसी कड़ी में किसानों द्वारा प्रैक्टिस के तौर पर सोनीपत में एक टैक्टर मार्च निकाला गया। इसी को लेकर अब सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। 1973 की धारा 144  के (Section 144 applied) अंतर्गत ये आदेश जारी किए गए है कि सोनीपत में 5 या उससे ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे खड़े नहीं हो सकते।

ये भी पढ़ें :   Amrit Sarovar Yojana : खोदाइ के बाद तालाबों में डाला जा रहा नालों का गंदा पानी, लोग कर रहे कब्जे, 138 तालाबों पर 140 करोड़ से ज्यादा बजट होना है खर्च