Haryana Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा में इस दिन बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Haryana Weather Update: प्रदेश में अगले दिनाें तक मौसम खराब रहने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अधिकांश जिलों में 27 फरवरी तक बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

विभाग का यह भी मानना है कि 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

जानकारी के अनुसार हरियाणा में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार व मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट में आएगी। इसके बाद 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ये बोले

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से एक कमजोर कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी पंजाब पर बना हुआ है। इससे दक्षिण पूर्वी नमी वाली हवाएं और बीच-बीच में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। विपरीत दिशाओं की हवाओं के मिश्रण से मौसम में बार-बार बदलाव और आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है। इस विक्षोभ का असर 27 फरवरी तक रहेगा। इस विक्षोभ से प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :   hookah ban : अब होटल व सार्वजनिक स्थलों पर नहीं सुनेंगे हुक्के के गुड़गुड़हाट, होगी तीन साल की कैद