Top headlines : ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए 7 लोग, एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत

पढ़ें 10 जनवरी के देश भर के मुख्य समाचार

 

Top headlines : गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले PM मोदी ने अहमदाबाद में UAE के राष्ट्रपति के साथ किया रोड शो

🔸लोकसभा चुनाव: बंगाल में कैसा होगा I.N.D.I.A.? ममता बनर्जी ने CPI(M) को कहा टेररिस्ट पार्टी; कांग्रेस पर साधा मौन

🔸Ram Mandir: 22 जनवरी को UP में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें; योगी सरकार ने जारी किया आदेश

 

🔸India Maldives Row: भारतीय रुख के सामने नरम पड़ा मालदीव, राष्ट्रपति मोइज्जू ने चीन से लगाई मदद की गुहार

🔸AI कंपनी की CEO ने गोवा में की बेटे की हत्या, बैग में लाश भरकर ले जा रही थी कर्नाटक

🔸राम मंदिर उद्घाटन से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं खालिस्तानी, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उगला जहर

🔸Maldives: भारत से लताड़ के बाद चीन के आगे झुके मुइज्जू, चीनी पर्यटकों को मालदीव भेजने का किया अनुरोध

🔸सऊदी में स्‍मृति इरानी ने रचा इतिहास, पहली बार गैर मुस्लिम नेता पहुंचे मदीना, अल मस्जिद -अल-नबवी का किया दौरा।

ये भी पढ़ें :   Centre new Scheme : सरकार की इस योजना में निवेश पर मिल रहे 70 लाख रुपये, टैक्स भी रहेगा बिल्कुल फ्री, जानें पूरी डिटेल

 

 

🔸West Bengal: ED की टीम पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय हुआ सख्त, राज्य सरकार ने मांगा जवाब

🔸गेब्रियल अटल बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री, खुद को बता चुके हैं Gay

🔸DRDO ने लॉन्च की स्वदेशी असॉल्ट राइफल उग्रम:500 मीटर तक निशाना साध सकती है, 4 किलोग्राम से कम वजन

🔸कर्नाटक में मंकी फीवर से लड़की की मौत:कीड़े के काटने और बंदरों से फैलता है, तेज बुखार के साथ सिरदर्द सिम्प्टम्स

🔸भारत-मालदीव तनाव के बीच लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी:सेना के विमान भी ऑपरेट होंगे; PM मोदी के दौरे के बाद एक्शन।

🔸लालू को बड़ा झटका, LFJ केस में राबड़ी देवी-मीसा-हेमा पर चार्चशीट दाखिल

🔸ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए 7 लोग, एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत ।

🔹IND-W vs AUS-W: घर में टी20 सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर, 2 खिलाड़ियों ने भारत से छीन ली जीत ।।

 

 

राम मंदिर में लगे सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर; लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी; क्लासिकल सिंगर राशिद खान का निधन*

ये भी पढ़ें :   11 march top headlines : तमिलनाडु में एक नींबू ₹ 35 हजार में नीलाम ; महाशिवरात्रि पर मंदिर में चढ़ा था; पुजारी बोले, यह पैसा और अच्छी सेहत देगा

*1* गुजरात-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन करेंगे, 34 देश और 16 संगठन होंगे शामिल

*2* भारत से पंगा लेना मोइज्जू को पड़ा भारी, तीन दिन में ही 30% पर्यटकों ने मालदीव से मुंह मोड़ा

*3* रामलला प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में स्कूलों-कॉलेजों की छुट्टी, शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद

*4* सीआईएसएफ के 150 कमांडो करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

*5* रामनगरी में लागू होगा स्वच्छता का कुंभ मॉडल, सीएम योगी खुद लगाएंगे झाड़ू, 14 से अभियान शुरू।

 

 

*6* राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं. राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं. सारे दरवाजे इस हफ्ते लग जाएंगे

*7* महाराष्ट्र सरकार के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आज, ​​​​​​​शिंदे अयोग्य हुए तो मुख्यमंत्री पद जाएगा; स्पीकर बोले- मैं संवैधानिक फैसला लूंगा

ये भी पढ़ें :   Haryana Rain Alert : हरियाणा के इन सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

*8* बंगाल में ED की टीम पर हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, ममता सरकार से मांगा जवाब।

 

 

*9* अंतरिम बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती है मोदी सरकार, टैक्स छूट बढ़ाने की तैयारी

*10* पाकिस्तान की जेल में बंद है हाफिज सईद, 78 साल की है सजा; भारत की मांग पर UN का ताजा अपडेट

*11* राजस्थान कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- बच्चे आप पैदा करो खूब, पीएम मोदी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है

*12* आओगे जब तुम साजना… गाने वाले संगीत सम्राट राशिद खान का निधन, कैंसर से लड़ी लंबी लड़ाई,पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया शोक।

 

 

*13* सूरज को तरसे लोग, अभी और कंपकंपाएगी दिल्ली- राजस्थान की सर्दी; अगले तीन दिन हालात सुधरने नहीं आसार, मौसम IMD ने बताया

*14* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का सपना टूटा, तीसरे मैच में कोई चुनौती नहीं दे पाई टीम इंडिया।