Top news headlines : 7 दिन भीतर में दूसरी बार दिल्ली में लिखे मिले खालिस्तानी समर्थन नारे, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया Video

Top news headlines : 20 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार

1 हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में लिखे मिले खालिस्तानी समर्थन नारे, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया Video

🔸शादी से पहले धर्म परिवर्तन के लिए देना होगा Affidavit, दिल्ली HC ने जारी कीं गाइडलाइन

🔸ममता बढ़ाएंगी INDIA की मुश्किलें, सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी TMC?

🔸जापान का मून मिशन संकट में, चांद पर उतरे स्नाइपर के सोलर पैनल नहीं बना रहे बिजली, अब सूरज की किरणों से उम्मीद।

 

 

🔸75 साल में थीं सिर्फ 12 ,अब 11 महिला वकीलों को एकसाथ सीनियर एडवोकेट का दर्जा देकर SC ने बनाया इतिहास

🔸असम में कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे को बताया भ्रष्ट, सीएम हिमंता बोले ‘ये न्याय नहीं, मियां यात्रा’

🔸सोलापुर में 90 हजार से अधिक गरीबों को पीएम आवास की चाबी सौंप भावुक हो गए मोदी, आंख में आ गए आंसू

🔸वन नेशन-वन इलेक्शन की कमेटी तत्काल भंग हो, खड़गे ने लिखा लेटर, बोले-संविधान की मूल संरचना बिगड़ जाएगी।

 

 

🔸एक-दूसरे पर मिसाइल दागने के बाद आखिरकार तनाव कम करने पर सहमत हुए ईरान और पाकिस्तान

🔸दिल्ली: पिटबुल कुत्ते ने दादा की गोद से डेढ़ साल की मासूम को छीनकर नोंच डाला, 3 जगह टूटी हड्डी, लगे 18 टांके

🔸राजस्थान : स्कूल से लौट रहे थे भाई-बहन, कुत्तों के भौंकने पर भागे, मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत

ये भी पढ़ें :   UP news : बहन को ही दिल दे बैठा LLB का छात्र, शादी से मना करने पर चाकू से किया हमला

🔸चंद्रयान-3 का लैंडर अभी भी मददगार:इसमें लगा लेजर उपकरण दशकों तक एक्टिव रहेगा, दुनियाभर के मून मिशन को दिशा दिखाएगा।

 

 

🔸हेमंत सोरेन से ईडी करेगी पूछताछ : पुलिस की सुरक्षा घेरे में सीएम आवास पहुंचेंगे अधिकारी

🔸अखिलेश-जयंत ने की लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा

🔸पीएम मोदी ने चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन की घोषणा की, 1 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा भारतीय खेल उद्योग

🔸19 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

🔸राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल, 4 साल में 9वीं बार आया जेल से बाहर।

 

 

🔸आगरा में बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत

🔸राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या में हाई अलर्ट, AI बेस्ड कैमरों से होगी सिक्योरिटी मॉनिटरिंग

🔹U19 World Cup : बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा भारत

🔹AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड के शतक के बाद हेजलवुड का कहर।

 

 

 

*माथे पर तिलक और मधुर मुस्कान… प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पूर्ण तस्वीर*

*प्राण प्रतिष्ठा समारोह : सजी-धजी रामनगरी को निखारने के लिए रात में भी जुटे हैं लोग, दो दिन बाद मनेगी ‘दिवाली*

*1* पीएम मोदी ने चेन्नई में खेलों इंडिया का किया उद्घाटन, बोले- यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :   SSC Recruitment 2024 : केंद्रीय मंत्रालयों में 10वीं व 12 वीं पास के लिए नौकरी का सुनेहरा मौका

*2* कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने लगे,इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा होता रहता है. इसके बाद सिद्धारमैया भी मुस्कुराए

*3* कर्नाटक में अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन करने के दौरान पीएम मोदी और सीएम सिद्धारमैया मौजूद थे,दरअसल, अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से 43 एकड़ जमीन पर बना है।

 

 

 

*4* प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की पहली तस्वीर, 4.5 फीट की प्रतिमा, इस पर विष्णु के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी मौजूद

*5* राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, CJI समेत 5 जजों को न्योता, गेस्ट लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोग; इनमें अंबानी, अमिताभ, अमजद अली और अल्लु अर्जुन शामिल

*6* भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सातवां दिन, आज अरुणाचल पहुंचेगी, राहुल बोले- भाजपा और RSS दिल्ली से हिंदुस्तान पर शासन करना चाहते हैं।

 

*7* दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक रोज 2 घंटे फ्लाइट बैन, विमानों के टेकऑफ-लैंडिंग पर रोक रहेगी; वायुसेना और राज्यपाल-मुख्यमंत्रियों की उड़ानों को छूट

ये भी पढ़ें :   BJP bain in village : हरियाणा के इस जिले में भाजपा नेताओं की गांव में एंट्री बैन, गांव के बाहर लगाया जाएगा बोर्ड

*8* कांग्रेस एक देश, एक चुनाव का विरोध करती है, खड़गे बोले- इसके लिए संविधान की मूल संरचना को बदलना होगा

*9* इस महीने इंतजार कीजिए… नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर पशुपति पारस का बड़ा बयान।

 

 

*10* इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी के बीच मुलाकातों का दौर, बंगाल में ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

*11* राम मन्दिर: महाराष्ट्र में 22 जनवरी को होगा पब्लिक हॉलिडे, शिंदे सरकार ने लिया फैसला

*12* मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे

*13* जोधपुर में कुत्ते के डर से भागे भाई-बहन, ट्रेन से कटे; स्कूल से लौट रहे थे, शुक्रवार दोपहर को माता के थान बनाड़ कैंट पर यह हादशा हुआ।

 

 

*14* भारत को 2042 तक 2500 नए विमानों की होगी आवश्यकता, डैरेन हल्स्ट ने मालवाहक बेड़े में भी बढ़ोतरी की जताई संभावना

*15* जापान के स्पेसक्राफ्ट ‘मून स्नाइपर’ की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग, ऐसा करने वाला पांचवां देश बना

*16* पहाड़ों पर नहीं गिरी बर्फ, मैदान में बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड; 24 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत

*17* प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस