Top news headlines : 10 दिन भी मंत्री नहीं रह पाए सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, करणपुर सीट से चुनाव हारते ही देना पड़ा इस्तीफा

Top news headlines : बिलकिश गैंगरेप, 11 दोषी फिर जेल जाएंगे, मंगलवार, 09 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार

🔸राजस्थानः 10 दिन भी मंत्री नहीं रह पाए सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, करणपुर सीट से चुनाव हारते ही देना पड़ा इस्तीफा

🔸Isreal-Hamas War: IDF ने हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर को किया ढेर, इजराइल बोला- युद्ध अभी जारी रहेगा

🔸मालदीव को भारत का गुस्सा पड़ा भारी… भारत सरकार का बड़ा एक्शन, मालदीव के हाई कमिश्नर को किया तलब

🔸प्रधानमंत्री बनने के बाद शेख हसीना ने भारत को बताया ‘सच्चा दोस्त’

 

🔸भारत से तनाव के बीच चीन गए मुइज्जू, ड्रैगन बोला- बड़ा दिल दिखाए दिल्ली

🔸”मैं दोबारा सांस ले सकती हूं…” : बलात्कारियों को वापस जेल भेजने पर बिलकिस बानो ने SC का जताया आभार

‘CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग’, छलका शिवराज का दर्द

🔸कांग्रेस की नजर बंगाल की 10 सीटों पर, TMC के 2 सीटों के ऑफर को ज्यादा तवज्जो नहीं : सूत्र

🔸SC: कलेजियम प्रणाली के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई, CJI बोले- इसके लिए बनानी होगी एक खंडपीठ

ये भी पढ़ें :   cryptocurrency : बिटकॉइन ने निवेशकों किया मालामाल! कीमत में 3.5 गुना का जबरदस्त उछाल

🔸Gujarat: पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने अहमदाबाद पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

 

 

🔸हिसार एयरपोर्ट से अप्रैल में शुरू होगी जयपुर समेत कई शहरों के लिए हवाई यात्रा : दुष्यंत चौटाला

🔸 *’लक्षद्वीप में खारे पानी को मीठा बनाने की परियोजना पर काम करने के लिए तैयार है इजरायल’*

🔸ईडी का आरोप- राज्य पुलिस ने हल्की धाराओं में दर्ज की एफआईआर, पश्चिम बंगाल पीडीएस ‘घोटाला’ बहुत बड़ा

🔸फर्जी आईडी के साथ सलमान खान के फार्महाउस में घुसने का प्रयास करने के आरोप में पनवेल पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

🔹IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

🔹तोमर ने एशियाई निशानेबाजी क्वालीफायर में गोल्ड के साथ हासिल किया ओलंपिक कोटा

 

 

बिलकिश गैंगरेप, 11 दोषी फिर जेल जाएंगे; राजस्थान के मंत्री चुनाव हारे; भारत ने मालदीव के हाई कमिश्नर को तलब किया

*1* पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने अहमदाबाद पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

ये भी पढ़ें :   Viral news : मानवता शर्मसार, जमीन बंटवारे के लिए 7 घंटे चिता पर रखा रहा मां का शव

*2* गुजरात में आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी, यूएई के राष्ट्रपति भी होंगे साथ; गांधीनगर में ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

*3* भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर में अभी मंजूरी नहीं, वेणुगोपाल बोले- सरकार इसका राजनीतिकरण न करे, यात्रा का मकसद नफरत खत्म करना है।

 

*4* विश्व पर्यटन पर दिखा ‘मोदी मैजिक’, गूगल सर्च पर लक्षद्वीप ने रचा इतिहास; बीस सालों का उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड छुआ

*5* शेख हसीना जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध

*6* उनकी उम्र हो गई है, लेकिन अभी भी वह बच्चे हैं’, राहुल गाँधी की न्याय यात्रा पर किरण रिजिजू का तंज

 

 

*7* महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर लगेगी मुहर! 14-15 जनवरी को बड़ी बैठक, सोनिया, खड़गे, शरद और उद्धव रहेंगे मौजूद

*8* I.N.D.I.A: कांग्रेस और AAP के बीच पहली बैठक में दिल्ली सुलझा, अन्य राज्यों में सीट बंटवारे का पेंच दूसरे राउंड में करेंगे हल

*9* शिवराज सिंह चौहान का फिर छलका दर्द, कहा- ‘CM पद से हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब

ये भी पढ़ें :   BJP bain in village : हरियाणा के इस जिले में भाजपा नेताओं की गांव में एंट्री बैन, गांव के बाहर लगाया जाएगा बोर्ड

*10* शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं. पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.” राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है।

 

 

*11* हार के बाद सुरेंद्रपाल टीटी का मंत्री पद से इस्तीफा, कांग्रेस प्रत्याशी ने 11 हजार वोटों से हराया; MLA चुने जाने से पहले मंत्री बनाए गए थे

*12* डिप्टी CM शिवकुमार बोले- आखिर हम भी हिंदू हैं, रोज करता हूं भगवान राम की पूजा, 22 जनवरी को कर्नाटक के सभी मंदिरों में पूजा का आदेश

*13* बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, गुजरात-महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट के सिविल कॉन्ट्रैक्ट भी दिए, सूरत-बिलिमोरा के बीच सबसे पहले चलेगी